ETV Bharat / state

कार में मिला था अभिषेक का शव, पत्नी ने थाने में दी नामजद तहरीर - Abhishek's body was found in the car

चंदौली में हुई इस घटना के संबंध में भाई आलोक त्रिवेदी ने बताया कि अभिषेक त्रिवेदी (38) बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह वाराणसी के सामने घाट पर अपार्टमेंट में पत्नी के साथ रह रहा था. अभिषेक पूर्व में शराब का कारोबारी था.

कार में मिला था अभिषेक का शव, पत्नी ने थाने में दी नामजद तहरीर
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 6:01 AM IST

चंदौली : जनपद के अलीनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को कार के अंदर खून से लथपथ अभिषेक त्रिवेदी नाम के युवक का शव मिला था. इस मामले में युवक की पत्नी सीमा त्रिवेदी ने शनिवार को बिहार निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को अलीनगर पुलिस ने पचफेड़वा पुल पर सड़क के किनारे एक लावारिस कार खड़ी देखी गई. कार के अंदर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था. पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए कार में मिले कागजात के आधार पर मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी. सूचना पर पहुंचे मृत युवक के भाई आलोक त्रिवेदी ने शव की शिनाख्त अभिषेक त्रिवेदी, निवासी बिहार, जिला कैमूर के रूप में की.

मामले में भाई आलोक त्रिवेदी ने बताया कि अभिषेक त्रिवेदी (38) बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह वाराणसी के सामने घाट में अपार्टमेंट बनाकर पत्नी के साथ रह रहा था. अभिषेक पूर्व में शराब का कारोबारी था लेकिन बिहार में शराबबंदी के बाद वह वाराणसी में रहने लगा था.

यह भी पढ़ें : ऑक्‍सीजन सिलेंडर या दवाओं की कालाबाजारी पर पुलिस को इस नंबर पर दें सूचना

पत्नी से किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था अभिषेक

अभिषेक गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी पत्नी सीमा से किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था. पचफेड़वा पुल पर शुक्रवार की सुबह कार में शव होने की सूचना जब अलीनगर पुलिस ने दी तो मौके पर उसके परिजन यहां पहुंचे थे. इस मामले में पत्नी सीमा ने थाने में बिहार निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृत अभिषेक त्रिवेदी की पत्नी की ओर से नामजद तहरीर मिली है. नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

चंदौली : जनपद के अलीनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को कार के अंदर खून से लथपथ अभिषेक त्रिवेदी नाम के युवक का शव मिला था. इस मामले में युवक की पत्नी सीमा त्रिवेदी ने शनिवार को बिहार निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को अलीनगर पुलिस ने पचफेड़वा पुल पर सड़क के किनारे एक लावारिस कार खड़ी देखी गई. कार के अंदर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था. पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए कार में मिले कागजात के आधार पर मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी. सूचना पर पहुंचे मृत युवक के भाई आलोक त्रिवेदी ने शव की शिनाख्त अभिषेक त्रिवेदी, निवासी बिहार, जिला कैमूर के रूप में की.

मामले में भाई आलोक त्रिवेदी ने बताया कि अभिषेक त्रिवेदी (38) बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह वाराणसी के सामने घाट में अपार्टमेंट बनाकर पत्नी के साथ रह रहा था. अभिषेक पूर्व में शराब का कारोबारी था लेकिन बिहार में शराबबंदी के बाद वह वाराणसी में रहने लगा था.

यह भी पढ़ें : ऑक्‍सीजन सिलेंडर या दवाओं की कालाबाजारी पर पुलिस को इस नंबर पर दें सूचना

पत्नी से किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था अभिषेक

अभिषेक गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी पत्नी सीमा से किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था. पचफेड़वा पुल पर शुक्रवार की सुबह कार में शव होने की सूचना जब अलीनगर पुलिस ने दी तो मौके पर उसके परिजन यहां पहुंचे थे. इस मामले में पत्नी सीमा ने थाने में बिहार निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृत अभिषेक त्रिवेदी की पत्नी की ओर से नामजद तहरीर मिली है. नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.