वाराणसीः डीएम ने सिगरा स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में टेली ओपीडी की शुरुआत की है. लॉकडाउन के दौरान किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत या परामर्श लेना है तो उसे डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वह घर बैठे डॉक्टर से अब परामर्श ले सकता है.
सिगरा स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में दो डॉक्टर मरीजों की सेवा एवं कंसल्टेंसी के लिए उपलब्ध रहेंगे. जिसे भी आवश्यकता हो वो इन डॉक्टर्स से परामर्श कर सकते हैं.
समय | चिकित्सक | फोन नं. |
सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक | डॉ. निशांत चौधरी | 9839089512 |
दोपहर 2:00 से रात 8:00 तक | डॉ. विकास श्रीवास्तव | 9839360161 |
24 घंटे | कंट्रोल रूम | 2508585 या 1077 |
वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर करेंगे डायग्नोसिस
बता दें कि यदि आवश्यकता होगी तो डॉक्टर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पेशेंट को डायग्नोसिस भी करेंगे, परंतु यह डॉक्टर केवल फोन पर ही उपलब्ध होंगे. मरीज घर बैठे उनसे संपर्क कर सकते हैं. उनको वहां जाकर के मिलने की अनुमति नहीं होगी.
यदि डॉक्टर को दिखाना ही हो तो मरीज को किसी अन्य अस्पताल में जाना होगा और वहां जाकर के ट्रीटमेंट लेना होगा. यदि किसी भी पेशेंट या किसी भी अन्य व्यक्ति के मन में कोई भी संदेह हो या फिर वह कोई परामर्श लेना चाहता है तो वह वाराणसी में शुरू हुई टेली ओपीडी की सुविधा ले सकता है.