ETV Bharat / state

वाराणसी: टेली ओपीडी की हुई शुरुआत, घर बैठे चिकित्सकों से ले सकते हैं परामर्श - वाराणसी समाचार

कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. ऐसे में वाराणसी जिले में एक नई पहल की गई है. वाराणसी में अब टेली ओपीडी की शुरुआत की गई है.

tele opd
टेली ओपीडी
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:51 PM IST

वाराणसीः डीएम ने सिगरा स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में टेली ओपीडी की शुरुआत की है. लॉकडाउन के दौरान किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत या परामर्श लेना है तो उसे डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वह घर बैठे डॉक्टर से अब परामर्श ले सकता है.

सिगरा स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में दो डॉक्टर मरीजों की सेवा एवं कंसल्टेंसी के लिए उपलब्ध रहेंगे. जिसे भी आवश्यकता हो वो इन डॉक्टर्स से परामर्श कर सकते हैं.

समयचिकित्सकफोन नं.
सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तकडॉ. निशांत चौधरी 9839089512
दोपहर 2:00 से रात 8:00 तकडॉ. विकास श्रीवास्तव9839360161
24 घंटेकंट्रोल रूम2508585 या 1077


वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर करेंगे डायग्नोसिस
बता दें कि यदि आवश्यकता होगी तो डॉक्टर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पेशेंट को डायग्नोसिस भी करेंगे, परंतु यह डॉक्टर केवल फोन पर ही उपलब्ध होंगे. मरीज घर बैठे उनसे संपर्क कर सकते हैं. उनको वहां जाकर के मिलने की अनुमति नहीं होगी.

यदि डॉक्टर को दिखाना ही हो तो मरीज को किसी अन्य अस्पताल में जाना होगा और वहां जाकर के ट्रीटमेंट लेना होगा. यदि किसी भी पेशेंट या किसी भी अन्य व्यक्ति के मन में कोई भी संदेह हो या फिर वह कोई परामर्श लेना चाहता है तो वह वाराणसी में शुरू हुई टेली ओपीडी की सुविधा ले सकता है.

वाराणसीः डीएम ने सिगरा स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में टेली ओपीडी की शुरुआत की है. लॉकडाउन के दौरान किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत या परामर्श लेना है तो उसे डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वह घर बैठे डॉक्टर से अब परामर्श ले सकता है.

सिगरा स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में दो डॉक्टर मरीजों की सेवा एवं कंसल्टेंसी के लिए उपलब्ध रहेंगे. जिसे भी आवश्यकता हो वो इन डॉक्टर्स से परामर्श कर सकते हैं.

समयचिकित्सकफोन नं.
सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तकडॉ. निशांत चौधरी 9839089512
दोपहर 2:00 से रात 8:00 तकडॉ. विकास श्रीवास्तव9839360161
24 घंटेकंट्रोल रूम2508585 या 1077


वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर करेंगे डायग्नोसिस
बता दें कि यदि आवश्यकता होगी तो डॉक्टर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पेशेंट को डायग्नोसिस भी करेंगे, परंतु यह डॉक्टर केवल फोन पर ही उपलब्ध होंगे. मरीज घर बैठे उनसे संपर्क कर सकते हैं. उनको वहां जाकर के मिलने की अनुमति नहीं होगी.

यदि डॉक्टर को दिखाना ही हो तो मरीज को किसी अन्य अस्पताल में जाना होगा और वहां जाकर के ट्रीटमेंट लेना होगा. यदि किसी भी पेशेंट या किसी भी अन्य व्यक्ति के मन में कोई भी संदेह हो या फिर वह कोई परामर्श लेना चाहता है तो वह वाराणसी में शुरू हुई टेली ओपीडी की सुविधा ले सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.