वाराणसी: तेजस्विनी स्ट्रांग महिला संस्था वाराणसी में मनोरंजन के साथ जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी. स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों के जरिए बालिकाओं की प्रतिभा को निखारकर उन्हें स्वाबलंबी बनाएगी. संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रही खेल प्रतिभाओं को भी निखारने की दिशा में संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
यह भी पढ़ें: छात्रा से नौकरी के नाम पर ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जरूरतमंद महिलाओं को मिलेगा रोजगार
पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था की अध्यक्ष रश्मि राॅय ने बताया कि तेजस्विनी स्ट्रांग महिला क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद औरतों और लड़कियों को उनके अपने पैरों पर खड़ा करना है. उनको कुटीर उद्योग, सिलाई, कढ़ाई, बूटीक आदि में रुचि के हिसाब से प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. यह संस्था की जिम्मेदारी है.
जरूरतमंद बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट रश्मि राॅय ने बताया कि औरतें और बच्चों के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए शिक्षा का उचित प्रबंध करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. संस्था कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए एक विद्यालय खोलेगी. इसमें जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी. उनकी रुचि के हिसाब से उनको स्वालंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे वे भविष्य में अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे.
गरीब असहाय लोगों की होगी मदद
संस्था की रश्मि रॉय ने बताया कि बचपन से ही समाज में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने की तमन्ना थी. आज इसी को ध्यान में रखकर औरतों, बच्चों और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था संकल्पित है.
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, रेसलर गीता फोगाट और मंत्री स्वाति सिंह होंगी शामिल
संस्था की चेयरपर्सन पूजा मधोक ने बताया कि बच्चियों को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए हमारी संस्था उनकी हर तरह से मदद करेगी. उन्होंने बताया कि संस्था के पद व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आगामी 4 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इसमें हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, रेसलर गीता फोगाट के अलावा उप्र सरकार की मंत्री स्वाति सिंह शामिल होंगी.