वाराणसी: काशी के रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह से 14 वर्षीय किशोर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. सुबह 8 बजे सभी बच्चों को खेलने-कूदने और नाश्ते के लिए मैदान में छोड़ा गया था. दोपहर जब गिनती हुई तब किशोर नहीं मिला, जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का कोई पता नहीं चला. जब घटना की जानकारी अधिकारियों के पास पहुंची और खोजबीन में पता चला की विक्रम नाम का लड़का जो बिहार का रहने वाला है. वह भाग गया है.
गौरतलब है कि अभी 3 दिन पहले ही कैंट रेलवे स्टेशन से विक्रम को बाल गृह में लाया गया था. इस तरह की घटना पर साफ कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है, जिसे लेकर अधिकारी काफी नाराज है.
ईटीवी भारत से ऑनलाइन बातचीत में बाल गिरी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पहले 24 घंटे किशोर को खोजा जाएगा. इस मामले में संबंधित केयरटेकर और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. फिलहाल अन्य सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें- बच्चा चुराकर भाग रहा था युवक, कुत्ते ने कर दी मुखबरी, फिर हुआ ऐसा कि हो गया बवाल