वाराणसी: काशी के राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बतौर अतिथि शामिल वाराणसी के डीआईओएस डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में नवीनतम ज्ञान से अपडेट होना जरूरी है.
राजकीय विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बतौर अतिथि वाराणसी के डीआईओएस डॉक्टर वीपी सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गंगाधर राय और धन्यवाद ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) शिवकुमार ओझा ने किया.
शिक्षकों को नवीनतम ज्ञान से अपडेट होना जरूरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाराणसी के डीआईओएस डॉक्टर वीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. आज के दौर में गूगल पर अनेको पाठ्य सामग्री मौजूद है. ऐसे में शिक्षकों के सामने नवीनतम ज्ञान से अपडेट होना जरूरी है. जब तक नवीनतम ज्ञान से अपडेट नहीं होंगे, तब तक हम बच्चों का ज्ञान अपडेट नहीं कर सकते हैं.
आगे उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आपके कंधे पर बच्चों का भविष्य टिका हुआ है. पूरी निष्ठा और ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा दें. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि रोचक तरीके से जब आप बच्चों को पढ़ाएंगे तो बच्चों की रुचि भी पढ़ाई में बढ़ेगी.
खूब पढ़ें और खूब बढ़ें
वाराणसी के डीआईओएस डॉ. वीपी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कम संसाधन में अच्छा परिणाम देने वाला शिक्षक सर्वोत्तम शिक्षक माना जाता है. उन्होंने कहा कि खूब पढ़ें और खूब पढ़ाएं. गरिमा के अनुरूप आचरण करें. आपका आचरण ही बच्चों पर छाप छोड़ता है.