ETV Bharat / state

वाराणसी: स्वामी सच्चिदानंद ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ मां गंगा की उतारी आरती - अति रुद्रम महायज्ञ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित हो रहे अति रुद्रम महायज्ञ महा पूर्णाहुति से 1 दिन पहले मां गंगा की विशाल आरती का आयोजन हुआ. खास बात यह रही कि अवधूत दत्त पीठम के पीठाधिपति श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी इस महा आरती के साक्षी बने.

स्वामी सच्चिदानंद.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:24 PM IST

वाराणसी: काशी के चेत सिंह घाट पर शनिवार की संध्या काल में अवधूत दत्त पीठम के हजारों श्रद्धालु पीठाधिपति जगद्गुरु श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी के सानिध्य में गंगा आरती के साक्षी बने. गंगा आरती के लिए चेत सिंह घाट को हजारों दीपक से सजाया गया.

मां गंगा की आरती करते स्वामी सच्चिदानंद.


अवधूत दत्त पीठम की ओर से आयोजित हो रहे अति रुद्रम महायज्ञ की महा पूर्णाहुति से 1 दिन पहले मां गंगा की विशाल आरती का आयोजन किया गया. आयोजकों ने बताया कि यहां जबसे यज्ञ का आयोजन हो रहा है, हर रोज शाम को मां गंगा की आरती की जाती है. लेकिन शनिवार को हुई मां गंगा की महाआरती विशिष्ट रही, क्योंकि मैसूर की अवधूत दत्त पीठम के पीठाधिपति श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी स्वयं इस महा आरती के लिए उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- शिव नगरी काशी में अति रुद्रम से होगा विश्व कल्याण: स्वामी सच्चिदानंद


संध्या काल 6:00 बजे शुरू हुई इस आरती में 5 पंडितों ने मां गंगा की आरती के लिए मुख्य दीपज्योति संभाली. पीठाधिपति स्वामी ने भी स्वयं मां गंगा की आरती की. उनके शिष्य और दत्त पीठ के श्रद्धालुओं ने हजारों दीपक से पूरे घाट को प्रकाशित किया. लगभग 1 घंटे तक आयोजित इस कार्यक्रम में भजन और गंगा स्तुति का पाठ किया गया.

वाराणसी: काशी के चेत सिंह घाट पर शनिवार की संध्या काल में अवधूत दत्त पीठम के हजारों श्रद्धालु पीठाधिपति जगद्गुरु श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी के सानिध्य में गंगा आरती के साक्षी बने. गंगा आरती के लिए चेत सिंह घाट को हजारों दीपक से सजाया गया.

मां गंगा की आरती करते स्वामी सच्चिदानंद.


अवधूत दत्त पीठम की ओर से आयोजित हो रहे अति रुद्रम महायज्ञ की महा पूर्णाहुति से 1 दिन पहले मां गंगा की विशाल आरती का आयोजन किया गया. आयोजकों ने बताया कि यहां जबसे यज्ञ का आयोजन हो रहा है, हर रोज शाम को मां गंगा की आरती की जाती है. लेकिन शनिवार को हुई मां गंगा की महाआरती विशिष्ट रही, क्योंकि मैसूर की अवधूत दत्त पीठम के पीठाधिपति श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी स्वयं इस महा आरती के लिए उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- शिव नगरी काशी में अति रुद्रम से होगा विश्व कल्याण: स्वामी सच्चिदानंद


संध्या काल 6:00 बजे शुरू हुई इस आरती में 5 पंडितों ने मां गंगा की आरती के लिए मुख्य दीपज्योति संभाली. पीठाधिपति स्वामी ने भी स्वयं मां गंगा की आरती की. उनके शिष्य और दत्त पीठ के श्रद्धालुओं ने हजारों दीपक से पूरे घाट को प्रकाशित किया. लगभग 1 घंटे तक आयोजित इस कार्यक्रम में भजन और गंगा स्तुति का पाठ किया गया.

Intro:
up_bh-09-lucknow_ganga_aarti

उपरोक्त स्लग से कॉपी से संबंधित फीड लाइव भेजी गई है।



वाराणसी. काशी के चेत सिंह घाट पर शनिवार की संध्या काल में अवधूत दत्त पीठम के हजारों श्रद्धालु पीठाधिपति जगद्गुरु श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी के सानिध्य में गंगा आरती के साक्षी बने। गंगा आरती के लिए चेत सिंह घाट को हजारों दीपक से सजाया गया ।


Body:अवधूत दत्त पीठम की ओर से आयोजित हो रहे अति रुद्रम महायज्ञ कि महा पूर्णाहुति से 1 दिन पहले मां गंगा की विशाल आरती का आयोजन किया गया आयोजकों ने बताया कि यहां जबसे यज्ञ का आयोजन हो रहा है हर रोज शाम को मां गंगा की आरती की जाती है लेकिन शनिवार को हुई मां गंगा की महाआरती विशिष्ट रही क्योंकि मैसूर की अवधूत दत्त पीठम के पीठाधी पति श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी स्वयं इस महा आरती के लिए उपस्थित रहे संध्या काल 6:00 बजे शुरू हुई इस आरती में 5 पंडितों ने मां गंगा की आरती के लिए मुख्य दीपज्योति संभाली। पीठाधी पति स्वामी ने भी स्वयं मां गंगा की आरती की उनके शिष्य और दत्त पीठ के श्रद्धालुओं ने हजारों दीपक से पूरे घाट को प्रकाशित किया। लगभग 1 घंटे तक आयोजित इस कार्यक्रम में भजन और गंगा स्तुति का पाठ किया गया।

नोट /इस आयोजन की लाइव कवरेज वाराणसी से लाइव यू से भेजी गई है।


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.