ETV Bharat / state

ज्ञानवापी में दूसरे दिन के सर्वे की कार्रवाई हुई पूरी, हिंदू पक्ष ने कहा- उम्मीद से ज्यादा मिला साक्ष्य, वाद और हुआ मजबूत - सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत

श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में दायर की गई 5 महिलाओं की ओर से दायर याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत की ओर से दिये गये ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वेक्षण के आदेश के बाबत आज दूसरे दिन भी वीडियोग्राफी की कार्रवाई जारी रही.

ईटीवी भारत
दूसरे दिन के सर्वे की कार्रवाई हुई पूरी
author img

By

Published : May 15, 2022, 5:48 PM IST

Updated : May 15, 2022, 9:55 PM IST

वाराणसीः ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वेक्षण के आदेश के बाबत आज दूसरे दिन भी वीडियोग्राफी की कार्रवाई जारी रही. सुबह 8 बजे से 12 बजे तक होने वाली वीडियोग्राफी की कार्रवाई को भीषण गर्मी और तपिश की वजह से थोड़ा डिले करना पड़ा. क्यों कि लगातार कार्रवाई जारी रहने की वजह से टीम में शामिल महिलाओं और अन्य लोगों को परेशानी होने लगी थी. जिसकी वजह से शामिल वकील कमिश्नर ने कार्रवाई को कुछ देर रोक कर आराम करने के बाद करीब 11.30 बजे कार्रवाई दोबारा शुरू करवाई. जिसके बाद ये कार्रवाई करीब 1.15 बजे तक चली और 1.30 बजे सभी वादी प्रतिवादी समेत अन्य लोग बाहर निकले.

इस दौरान बातचीत में हिंदू पक्ष के मुख्य अधिवक्ता और विश्व वैदिन सनातन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर हरिशंकर जैन ने अंदर कार्रवाई पर संतोष जताते हुए मिले साक्ष्यों के आधार पर अपने वाद को मजबूत बताया है. इसके अतिरिक्त अधिवक्ता विष्णु जैन ने भी बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा कि अंदर जो कुछ भी मिला है, वो उम्मीद से ज्यादा है.

दूसरे दिन के सर्वे की कार्रवाई हुई पूरी

दरअसल 8 अप्रैल 2022 को कोर्ट ने श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में दायर की गई राखी सिंह समेत अन्य चार महिलाओं की ओर से याचिका पर सुनवाई करते हुए अजय कुमार मिश्रा को वकील कमिश्नर के तौर पर नियुक्त कर पूरे मामले को स्पष्ट करने के लिए ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी का आदेश दिया था. लेकिन इस मामले में तमाम अड़चनों के बाद 26 अप्रैल को कोर्ट ने पुराने इसी आदेश को स्थिर रखते हुए पुराने आदेश के मुताबिक ही कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद छह और सात मई को कार्रवाई शुरू भी हुई थी. लेकिन मुस्लिम पक्ष की ओर से अंदर दाखिल न होने के आदेश का हवाला देते हुए उस वक्त विरोध हुआ और कार्रवाई रोकनी पड़ी.

etv bharat
ज्ञानवापी मस्जिद

फिलहाल 2 दिन की कार्रवाई के मद्देनजर ज्ञानवापी परिसर का करीब 90 फीसदी वीडियो सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है. इस बारे में मुस्लिम पक्ष के वकील का कहना है कि बाकी के 10 फीसदी का काम सोमवार की सुबह 8 बजे से शरू होगा और ऐसा माना जा रहा है कि करीब 2 घंटे में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

सूत्रों का कहना है कि रविवार को भी वीडियोग्राफी के दौरान जब दक्षिणी तहखाने से अंदर दाखिल हुआ गया तो काफी ज्यादा मात्रा में बांस बल्ली और मलबा मिला. जिसे सासफ करने के लिए बाद में नगर निगम की ओर से 10 सफाई कर्मियों की टीम को भी अंदर भेजा गया था. इन सभी ने मलबे की सफाई भी की है. फिलहाल ये माना जा रहा है कि वकील कमिश्नर और वादी पक्ष मलबे को हटाकर इसकी वीडियोग्राफी करवाने के बाद वकील कमिश्नर से कह चुका है. लेकिन वकील कमिश्नर कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही काम करने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी के तहखानों का क्या है राज? ईटीवी भारत Exclusive

फिलहाल अबतक की कार्रवाई से हिंदू पक्ष बेहद खुश नजर आ रहा है. उनका साफ तौर पर कहना है कि उम्मीद से ज्यादा चीजें अंदर से मिली हैं और हमारा वाद बेहद मजबूत हुआ है. वहीं पूरे मामले में मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि अंदर कुछ ऐसा भी नहीं मिला जिसे लेकर इतनी खुशी जाहिर की जा रही है. कार्रवाई अच्छे और सौहार्दपूर्ण तरीके से हो रही है. जिससे हम सभी संतुष्ट हैं.

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर श्रृंगार गौरी प्रकरण में नियुक्त किए गए वकील कमिश्नर और वादी प्रतिवादी पक्ष की तरफ से प्रशासन से जो-जो डिमांड की जा रही है. उसको वह पूरा कर रहे हैं. कमीशन की तरफ से कार्रवाई से पहले कुछ मजदूर, प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई के लिए कर्मचारी और अन्य कुछ चीजों की डिमांड की गई थी, जिसे पूरा किया गया है.

वाराणसीः ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वेक्षण के आदेश के बाबत आज दूसरे दिन भी वीडियोग्राफी की कार्रवाई जारी रही. सुबह 8 बजे से 12 बजे तक होने वाली वीडियोग्राफी की कार्रवाई को भीषण गर्मी और तपिश की वजह से थोड़ा डिले करना पड़ा. क्यों कि लगातार कार्रवाई जारी रहने की वजह से टीम में शामिल महिलाओं और अन्य लोगों को परेशानी होने लगी थी. जिसकी वजह से शामिल वकील कमिश्नर ने कार्रवाई को कुछ देर रोक कर आराम करने के बाद करीब 11.30 बजे कार्रवाई दोबारा शुरू करवाई. जिसके बाद ये कार्रवाई करीब 1.15 बजे तक चली और 1.30 बजे सभी वादी प्रतिवादी समेत अन्य लोग बाहर निकले.

इस दौरान बातचीत में हिंदू पक्ष के मुख्य अधिवक्ता और विश्व वैदिन सनातन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर हरिशंकर जैन ने अंदर कार्रवाई पर संतोष जताते हुए मिले साक्ष्यों के आधार पर अपने वाद को मजबूत बताया है. इसके अतिरिक्त अधिवक्ता विष्णु जैन ने भी बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा कि अंदर जो कुछ भी मिला है, वो उम्मीद से ज्यादा है.

दूसरे दिन के सर्वे की कार्रवाई हुई पूरी

दरअसल 8 अप्रैल 2022 को कोर्ट ने श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में दायर की गई राखी सिंह समेत अन्य चार महिलाओं की ओर से याचिका पर सुनवाई करते हुए अजय कुमार मिश्रा को वकील कमिश्नर के तौर पर नियुक्त कर पूरे मामले को स्पष्ट करने के लिए ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी का आदेश दिया था. लेकिन इस मामले में तमाम अड़चनों के बाद 26 अप्रैल को कोर्ट ने पुराने इसी आदेश को स्थिर रखते हुए पुराने आदेश के मुताबिक ही कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद छह और सात मई को कार्रवाई शुरू भी हुई थी. लेकिन मुस्लिम पक्ष की ओर से अंदर दाखिल न होने के आदेश का हवाला देते हुए उस वक्त विरोध हुआ और कार्रवाई रोकनी पड़ी.

etv bharat
ज्ञानवापी मस्जिद

फिलहाल 2 दिन की कार्रवाई के मद्देनजर ज्ञानवापी परिसर का करीब 90 फीसदी वीडियो सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है. इस बारे में मुस्लिम पक्ष के वकील का कहना है कि बाकी के 10 फीसदी का काम सोमवार की सुबह 8 बजे से शरू होगा और ऐसा माना जा रहा है कि करीब 2 घंटे में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

सूत्रों का कहना है कि रविवार को भी वीडियोग्राफी के दौरान जब दक्षिणी तहखाने से अंदर दाखिल हुआ गया तो काफी ज्यादा मात्रा में बांस बल्ली और मलबा मिला. जिसे सासफ करने के लिए बाद में नगर निगम की ओर से 10 सफाई कर्मियों की टीम को भी अंदर भेजा गया था. इन सभी ने मलबे की सफाई भी की है. फिलहाल ये माना जा रहा है कि वकील कमिश्नर और वादी पक्ष मलबे को हटाकर इसकी वीडियोग्राफी करवाने के बाद वकील कमिश्नर से कह चुका है. लेकिन वकील कमिश्नर कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही काम करने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी के तहखानों का क्या है राज? ईटीवी भारत Exclusive

फिलहाल अबतक की कार्रवाई से हिंदू पक्ष बेहद खुश नजर आ रहा है. उनका साफ तौर पर कहना है कि उम्मीद से ज्यादा चीजें अंदर से मिली हैं और हमारा वाद बेहद मजबूत हुआ है. वहीं पूरे मामले में मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि अंदर कुछ ऐसा भी नहीं मिला जिसे लेकर इतनी खुशी जाहिर की जा रही है. कार्रवाई अच्छे और सौहार्दपूर्ण तरीके से हो रही है. जिससे हम सभी संतुष्ट हैं.

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर श्रृंगार गौरी प्रकरण में नियुक्त किए गए वकील कमिश्नर और वादी प्रतिवादी पक्ष की तरफ से प्रशासन से जो-जो डिमांड की जा रही है. उसको वह पूरा कर रहे हैं. कमीशन की तरफ से कार्रवाई से पहले कुछ मजदूर, प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई के लिए कर्मचारी और अन्य कुछ चीजों की डिमांड की गई थी, जिसे पूरा किया गया है.

Last Updated : May 15, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.