वाराणसीः आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली और पूर्व विधायक विजय मिश्र (Former MLA Vijay Mishra) की गाड़ी की वाराणसी कोर्ट में पेशी से पहले गोलगड्डा में औचक जांच की गई. गुरुवार को हुई जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.
गुरुवार को पूर्व विधायक विजय मिश्र की कोर्ट में पेशी थी. उन्हें जेल की गाड़ी से वाराणसी के कोर्ट में पेश करने ले जाया जा रहा था. अपर पुलिस आयुक्त राजेश पांडेय के नेतृत्व में पूर्व विधायक के कैदी वाहन को गोलगड्डा क्षेत्र में पुलिस टीम ने रोक लिया. इसके बाद वाहन से उतारकर उनकी तलाशी ली गई. वाहन में रखे उनके एक बैग और सामान की जांच की गई. वहीं, जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. जांच के बाद वाहन को कचहरी की ओर रवाना कर दिया गया.
बाहुबली विधायक उनके भतीजे और बेटे के खिलाफ भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी की अदालत में विभिन्न मुकदमे चल रहे हैं. आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक को तारीखों पर विभिन्न अदालतों में पेश कराया जा रहा है. दो दिन पहले मिर्जापुर कोर्ट में उनकी पेशी थी. बता दें कि, वर्तमान में उनके भतीजे मनीष जौनपुर और बेटा विष्णु वाराणसी केंद्रीय कारागार(Varanasi Central Jail) और पौत्र विकास मिश्र ज्ञानपुर कारागार में निरूद्ध हैं. वाराणसी की कोर्ट में सामूहिक दुराचार की पीड़िता को धमकी के मामले में मामला चल रहा है.
पढ़ेंः पूर्व विधायक विजय मिश्र की बयानबाजी पर हुआ पुलिसकर्मियों का निलंबन निरस्त