ETV Bharat / state

बीएचयू के हॉस्टल में बवाल, दो गुटों के बीच चले ईंट और पत्थर - Lal Bahadur Shastri Hostel in bhu

यूपी के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चला. प्रॉक्टोरियल बोर्ड और कई थानों की फोर्स पर पहुंच कर छात्रों को शांत कराया. इस मारपीट में दो छात्र घायल हुए हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:53 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक बार फिर दो हॉस्टल के छात्रों का गुट आमने-सामने हो गया. इसके बाद दोनों गुटों की तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंच गया. इसके बाद कई थानों की फोर्स पर पहुंच गई और छात्रों को शांत कराया गया. इस मारपीट में दो छात्र घायल हुए हैं. हालात दोबारा न बिगड़े, इसलिए पुलिस मौके पर तैनात है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
दो छात्र घायलबता दें कि बिड़ला और लाल बहादुर शास्त्री के छात्र होली मिलन समारोह के अवसर पर डीजे पर डांस को लेकर बहस शुरू हुआ. जो देखते-देखते मारपीट और फिर पथराव में बदल गया. कई घंटों तक दोनों हॉस्टलों के छात्र एक दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकते रहे. इसमें 2 छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. बीएचयू में छात्र गुटों में बवाल होना कोई नई बात नहीं है. हमेशा छात्रों में न किसी ने किसी बात को लेकर बवाल होता रहता है. कुछ दिन पहले नरेंद्र छात्रावास में बवाल हुआ था. जिसमें कई छात्र चोटिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-BHU : लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर छात्रों का धरना

प्रशासन की मदद से छात्रों को कराया शांत
प्रोफेसर आनंद चौधरी ने बताया हमारे यहां दो छात्रावास है. आपस में कुछ बात-विवाद चलता रहता है. आज थोड़ा हिंसा का रूप ले लिया था. घटना की सूचना मिलते ही दोनों हॉस्टल के वार्डन, प्रॉक्टोरियल के लोग और जिला प्रशासन की मदद से स्थिति पर नियंत्रण किया गया. अब दोनों छात्रावासों में शांति है.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक बार फिर दो हॉस्टल के छात्रों का गुट आमने-सामने हो गया. इसके बाद दोनों गुटों की तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंच गया. इसके बाद कई थानों की फोर्स पर पहुंच गई और छात्रों को शांत कराया गया. इस मारपीट में दो छात्र घायल हुए हैं. हालात दोबारा न बिगड़े, इसलिए पुलिस मौके पर तैनात है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
दो छात्र घायलबता दें कि बिड़ला और लाल बहादुर शास्त्री के छात्र होली मिलन समारोह के अवसर पर डीजे पर डांस को लेकर बहस शुरू हुआ. जो देखते-देखते मारपीट और फिर पथराव में बदल गया. कई घंटों तक दोनों हॉस्टलों के छात्र एक दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकते रहे. इसमें 2 छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. बीएचयू में छात्र गुटों में बवाल होना कोई नई बात नहीं है. हमेशा छात्रों में न किसी ने किसी बात को लेकर बवाल होता रहता है. कुछ दिन पहले नरेंद्र छात्रावास में बवाल हुआ था. जिसमें कई छात्र चोटिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-BHU : लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर छात्रों का धरना

प्रशासन की मदद से छात्रों को कराया शांत
प्रोफेसर आनंद चौधरी ने बताया हमारे यहां दो छात्रावास है. आपस में कुछ बात-विवाद चलता रहता है. आज थोड़ा हिंसा का रूप ले लिया था. घटना की सूचना मिलते ही दोनों हॉस्टल के वार्डन, प्रॉक्टोरियल के लोग और जिला प्रशासन की मदद से स्थिति पर नियंत्रण किया गया. अब दोनों छात्रावासों में शांति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.