वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रयोगात्मक परीक्षा में धांधली और सीट बेचने का आरोप लगाते हुए सेंट्रल ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. सेंट्रल ऑफिस के बाहर लगभग 25 की संख्या में छात्र-छात्राएं हाथों में पोस्टर लेकर धरने पर बैठे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या है मामला-
वैश्विक महामारी के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वर्ष 2020-21 की प्रवेश परीक्षाएं सपन्न करा ली गई हैं. ऐसे में अब प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में बीए फाइन आर्ट्स के छात्रों ने यह आरोप लगाया कि प्रयोगात्मक प्रवेश परीक्षा में उनके साथ धांधली की गई है. उनके प्रोजेक्ट अच्छे बनने के बाद भी उनको केवल 125 नंबर से लेकर 150 नंबर तक दिए गए हैं. इस प्रवेश परीक्षा में दो प्रयोगात्मक परीक्षाएं और एक लिखित परीक्षाएं होती हैं. दोनों प्रयोगात्मक परीक्षाएं 360-360 नंबर के और लिखित 160 नंबर के होते हैं. दोनों प्रैक्टिकल में मिलाकर छात्रों को 200 अंक दिया गया है.
छात्रों की मांग-
प्रवेश परीक्षार्थी बबली जायसवाल ने बताया कि प्रैक्टिकल में धांधली की गई है. अच्छी तरह से एग्जाम देने के बाद भी हमारे प्रैक्टिकल में कम नंबर हैं. हमारी मांग है कि जितने लोगों का सेलेक्शन हुआ है, उनकी और हमारी कॉपी फिर से चेक की जाए. यहां पर प्रैक्टिकल में पूरी तरीके से धांधली हुई है. परिचित लोगों का एडमिशन लिया जा रहा है. सारी कॉपी सीसीटीवी कैमरे के नजर में फिर से चेक किए जाए. जब तक हम लोगों को लिखित नहीं मिलेगा, हम लोग अपना प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे.