वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के मुख्य द्वार पर फीस वृद्धि की मांग को लेकर के छात्र आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, कला संकाय के छात्रों ने भी सेंट्रल ऑफिस (BHU central office) का घेराव कर प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है. ये छात्र परीक्षा में बैठने की मांग को लेकर के धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
बता दें कि गुरुवार की दोपहर 20 से अधिक संख्या में छात्र नारेबाजी करते हुए सेंट्रल ऑफिस पहुंचे. जहां छात्र ऑफिस के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए है. इस दौरान छात्र परीक्षा में बैठने का मांग कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि धरना प्रदर्शन के कारण कला संकाय के पांच छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है,जो कि गलत है.
निलंबन की मांग को लेकर धरने पर छात्र
बीएचयू (BHU) में बीते एक महीने से विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर से छात्र व विश्वविद्यालय प्रशासन आमने-सामने है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने बीते दिनों अन्य छात्रों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का समर्थन किया था. वह भी छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हो गए थे. जिसके बाद पांच छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. अब उन्हें परीक्षा भी देने नहीं दिया जा रहा है. जो कि यह पूरी तरीके से गलत है. छात्रों के लिए आवाज उठाना विश्वविद्यालय प्रशासन को इतना नागवार गुजर रहा है कि अब वह सस्पेंशन तक आ गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा लेने की मांग को लेकर कि अब हम सभी छात्र यहां पर धरना दे रहे हैं.
AVBP का आन्दोलन है जारी
गौरतलब हो कि फीस वृद्धि की मांग को लेकर छात्र लगभग 28 दिनों से धरने पर हैं. बीती रात सीवाईएसएस के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से संवाद स्थापित करने के बाद फीस वृद्धि को लेकर किया जा रहा धरना समाप्त कर दिया गया है. ये धरना वीसी आवास के बाहर 14 अक्टूबर से चल रहा था. लेकिन इसी क्रम में 15 अक्टूबर से फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर एबीवीपी द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन अब ज्यादा उग्र हो गया है. AVBP के छात्र सिंह द्वार पर बैठकर कि बीती रात से ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
फीस वृद्धि मामले को लेकर छात्रो का आंदोलन हुआ समाप्त
बीएचयू में अलग-अलग छात्र संगठनों के द्वारा बीते 14 अक्टूबर से फीस वृद्धि की मांग को लेकर के विरोध किया जा रहा था. इसी क्रम में 15 अक्टूबर से एवीबीपी भी इस मामले में मुखर होकर के डीन ऑफ स्टूडेंट ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही थी. जब बात नहीं बनी तो बीते 24 घंटे से एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने सिंह द्वार पर अपना विरोध शुरू कर दिया था. जिसके बाद फीस वृद्धि के मामले में जांच करने वाले कमेटी से बातचीत के बाद छात्रों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया.
गौरतलब है कि विद्यार्थी समूहों द्वारा प्रस्तावित फीस के स्वरूप तथा छात्रावासों के शुल्क को लेकर उठाए गए विषयों पर चर्चा के लिए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यशवंत सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की है. पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के निदेशक प्रो. ए.एस.रघुवंशी, विज्ञान संकाय की संकाय प्रमुख प्रो. मधुलिका अग्रवाल, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा तथा मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह समिति में सदस्य के रूप में शामिल किये गए हैं. उप कुलसचिव डॉ. पुष्यमित्र त्रिवेदी समिति के सदस्य सचिव हैं.
यह भी पढ़ें- BHU में गरमाया फीस वृद्धि का मुद्दा, ABVP के छात्रों ने बंद किया गेट