वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते गुरुवार छात्र संघ की मांग को लेकर जहां छात्र धरने पर बैठे रहे. वहीं शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में छात्र, पीएचडी में धांधली को लेकर सेंट्रल ऑफिस विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठे हैं.
पढ़ें- वाराणसी: पीएम मोदी की इलेक्ट्रॉनिक चाक अब दे रही कुम्हारों को शॉक
हमारी मांग है कि जैसे अन्य विश्वविद्यालयों में मैरिट के नाम पर एडमिशन होते हैं. उसी तरह यहां नेट और जिआएफ क्वालीफाई करने वाले छात्रों को पहले प्राथमिकता देनी चाहिए. पीएचडी ऐडमिशन में रिटर्न 80 प्रतिशत और वाइबा 20 प्रतिशत का होना चाहिए. साथ ही हमारी मांग है कि कुलपति हमसे मिले और हमारी बातों को सुनें. जब तक वह हम से नहीं मिलेंगे हमारा धरना प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.
मंगला सिंह, छात्र