वाराणसी: फीस वृद्धि को लेकर बीएचयू में लगातार छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. जहां अलग-अलग छात्र संगठन धरने पर बैठ कर इसका विरोध कर रहे हैं तो इसी कड़ी में बुधवार की शाम ABVP छात्र संगठन के छात्रों ने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर विश्वविद्यालय में मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर जमकर विरोध किया.
पिछले 25 दिनों से AVBP के छात्र फीस वृद्धि को लेकर धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. ये छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस वृद्धि वापसी का मांग कर रहे हैं. लगातार धरना देते छात्र आज हाथों में तख्तियां लेकर विश्व विद्यालय परिसर के अंदर से दर्जनों छात्र नारेबाजी करते हुए मुख्य द्वार पहुंचें. जहां वो फिर से धरने पर बैठ गए.
गरमाया BHU के फीस वृद्धि का मुद्दा, ABVP के छात्रों ने किया बंद
इस दौरान छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से फीस वृद्धि वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी बातों को अनसुना कर रही है. कमेटी का गठन भी कर दिया गया, लेकिन वह भी महज खानापूर्ति के लिए. इसलिए आज हमारे सब्र का बांध टूट गया है और हम सभी छात्र मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे शायद विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी बातों को समझ सके. बताते चलें कि, विरोध के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों को समझाने में लगी हुई है, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं है.
पुलिस फोर्स है तैनात
इस दौरान मुख्य द्वार बंद किए जाने की सूचना मिलते ही परिसर नें तनावपूर्ण माहौल बन गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर मयफोर्स तैनात हो गई है. फिलहाल छात्र मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं.
छात्रों ने निकाला था मशाल जुलूस
फीस वृद्धि की मांग को लेकर के बीते दिन सीवाईएसएस के छात्रों ने मशाल जुलूस निकालकर के विरोध किया था. अलग-अलग छात्र संगठन लगातार फीस वृद्धि की मांग को लेकर मुखर हो रहे है.
इसे भी पढे़ं- बीएचयू में बीफ क्लासिफिकेशन के सवाल पर बवाल, प्रदर्शन पर उतरे सैकड़ों छात्र