वाराणसी: शहर के सारनाथ स्थित एक निजी इंस्टीट्यूट के मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने कबाड़ और मात्र एक हजार की लागत से रोबोट गार्ड रक्षक बनाया है. यह रोबोट गार्ड देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम हैं
कबाड़ से तैयार हुआ रोबोट
रोबोट को बनाने वाले छात्र प्रतीक कुमार सिंह ने बताया कि, सीमा पर ठण्ड में 15 से 30 डिग्री और गर्मी में 56 से 58 डिग्री तापमान पर जवान पेट्रोलिंग करते हैं, बर्फ में घंटों निगरानी करते हैं. ऐसे में रोबोट गार्ड की सैनिकों से जुड़कर उनका काम आसान करेगा.
कई तकनीकों से लैस है रोबोट
जरूरत पड़ने पर रोबोट दुश्मनों पर फायरिंग भी कर सकता है. इस रोबोट में तीन कैमरे के साथ नाइट विजन के लिए थ्री डी और थर्मल इमेज देखने तक के उपकरण लगाए गए हैं. टू वे कम्युनिकेशन सिस्टम भी इसमें लगाया गया है. जवानों को इलाज करने के लिए अलार्म भी रोबोट में लगाए गए हैं. रोबोट में स्वीट गन को वायरलेस ट्रिगर को कंट्रोल रूप से ऑपरेट कर फायर किया जा सकता है.
घसपैठियों की नाकाम होगी कोशिश
छात्रों का मानना है कि, रोबोट हर विषम परिस्थितियों पर अपने स्थान पर खड़ा कर पूरे सीमा की निगरानी कर सकता है और घुसपैठिये की घुसने की कोशिश को नाकाम करने में सक्षम है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसीः बीएचयू के छात्रों ने एचआरडी मिनिस्टर का फूंका पुतला