वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही के बाद शिवलिंग मिलने का दावा हिंदू पक्ष की तरफ से किया जा रहा है. इसे लेकर पूरे देश में चर्चा का माहौल गर्म है.वहीं, सोशल मीडिया पर शिवलिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी हिंदू कॉलेज के इतिहास के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल ने शिवलिंग को लेकर अमर्यादित पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया. प्रोफेसर के इस पोस्ट से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रोफेसर के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी है.
छात्र पतंजलि पांडेय ने बताया कि प्रोफेसर रतन लाल ने अपने फेसबुक अकाउंट से शिवलिंग को अपमानित करने वाला विवादित पोस्ट किया है जो उनकी मानसिकता को दिखाता है. इसलिए आज हम लोगों ने लंका थाने पर प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर दी है.
इसे भी पढे़ं- हरदोई: शिवलिंग तोड़ने के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, 70 ने दी गिरफ्तारी