मिर्जापुर: जिले की आदर्श जनता पीजी कालेज की छात्रा का चयन गोल्ड मेडल के लिए किया गया है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के द्वारा चलाये जा रहे 5 जनपदों के स्नातकोत्तर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल की सूची में चयन किया गया है.
किसान की बेटी बनी गोल्ड मेडलिस्ट
किसान की बेटी का महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में चयन गोल्ड मेडल किया गया है. 5 जनपदों वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही और मिर्जापुर में काशी विद्यापीठ के महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं. इन पांचों जनपदों में स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विषय में आदर्श जनता पीजी कालेज अदलहाट कोलना की छात्रा कुमारी बबिता ने 2000 पूर्णांक में 1488 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय के पांचों जनपदों मे से गोल्ड मेडलिस्ट बनी है.
शिक्षक बनना चाहती हैं बबिता
गोल्ड मेडलिस्ट बबिता चुनार तहसील के बंगला देवरियां गांव के किसान अंगद कुमार मौर्य की बेटी है. तीन बहन और दो भाई में सबसे बड़ी बबिता हाई स्कूल की पढ़ाई चन्द्र शेखर आजाद इंटर कालेज रुपौधा से और इंटर सरदार पटेल इंटर कालेज कोलना से प्रथम श्रेणी में पास की है. वहीं महाविद्यालय की छात्रा कुमारी कृष्णवती टॉप टेन में दूसरे स्थान पर रही, जिसने 2000 पूर्णांक में 1475 अंक प्राप्त किया. इसी महाविद्यालय की माधुरी देवी ने टॉप टेन 1455 अंक प्राप्त कर छठवें स्थान पर रही. साथ ही बीए में टॉप टेन में जूही मिश्रा ने 10वी स्थान हासिल की है. प्रथम स्थान लाने वाली बबिता ने बताया कि वह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाना चाहती है. वह एक शिक्षक बनकर समाज को एक नई दिशा देना चाहती है.
चेयरमैंन ने शिक्षकों और छात्रों को दी बधाई
आदर्श जनता पीजी कालेज अदलहाट कोलना में स्थित महाविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा के साथ दो और छात्रा ने टॉप टेन में जगह बनाई है. इस सफलता पर महाविद्यालय के चेयरमैंन दिलीप सिंह पटेल ने बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापकों की सराहना की है. वहीं डायरेक्टर रेनुबाला सिंह, उप प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह, प्रॉक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, नीरज कुमार, प्रदीप पाठक, अनिल कुमार ने छात्राओं की सफलता पर बधाई दी है.