वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले 15 दिन से आंदोलन पर बैठे छात्रों का धरना-प्रदर्शन अभी भी जारी है. संस्कृत विद्या धर्म और विज्ञान संकाय में अल्पसंख्यक असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ छात्र आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच किसी निर्णायक स्तर पर बातचीत न होने की वजह छात्र आंदोलन को जारी रखे हुए हैं.
छात्रों का आंदोलन जारी
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के तरफ से लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह आंदोलन समाप्त कर दें. उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाए. जब तक विश्वविद्यालय के तरफ से लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा. छात्रों का यह भी कहना है कि जिस तरीके से प्रशासन पूरे मामले को लेकर गंभीर नहीं है, इससे तो यही लगता है कि प्रशासन चाहता ही नहीं कि छात्रों की बातें मानी जाएं.
इसे भी पढ़ें:- BHU में प्रोफेसर की नियुक्ति पर 14 वें दिन भी धरना जारी
छात्रों का कहना है कि जिस तरीके से बीएचयू प्रशासन ने छात्रों के साथ व्यवहार किया है, यह बेहद ही निराशाजनक है, क्योंकि छात्र बीएचयू प्रशासन से बड़ी उम्मीद लगाए हुए थे. लगातार बैठकें जारी हैं और धरने की समाप्ति को लेकर भी बाते चल रही हैं. यही नहीं बीएचयू प्रशासन ने 10 दिनों के अंदर जवाब देने की बात कही है, लेकिन इससे छात्र संतुष्ट दिख नहीं रहे.