वाराणसीः डीएम ने यूपीपीसीएल के अभियंताओं और ठेकेदार को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस काम में लापरवाही करते हुए नहर की खुदाई के बाद निकली मिट्टी को मुख्यधारा की ओर डालने के बाद जारी किया गया है. नाराज जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक ये स्पष्ट किया गया कि अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है.
UPPCL के अभियंताओं और ठेकेदार को नोटिस
डीएम का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि वर्क इंचार्ज यूपीपीसीएल के विभागीय अभियंता और ठेकेदार की ओर से मौका मुआयना नहीं किया जाता है. इस आदेश में नोटिस जारी करते हुए 1 सप्ताह के अंदर मिट्टी दूसरी तरफ शिफ्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल खनन विभाग की ओर से दोनों ओर की मिट्टी की नीलामी के टेंडर को फाइनल करने की प्रक्रिया भी चल रही है. टेंडर मिलने के बाद 10 दिन के भीतर मिट्टी उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. ताकि मानसून शुरू होने से पहले इसे कोई नुकसान न हो.
इसे भी पढ़ें- अपराधी को पकड़ने गए दारोगा पर हमला, दांतों से काटकर किया घायल
बाढ़ नियंत्रण की बैठक में दिए आदेश
जिलाधिकारी वाराणसी ने बाढ़ से निपटने की व्यवस्था को लेकर गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लापरवाही को देखते हुए ठेकेदार और अभियंता को नोटिस जारी किया. इसके अलावा उन्होंने बाण को दृष्टिगत रखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए भी पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. एडीएम वित्त से गोताखोरों ने भिगो के साथ बैठक कर लिस्ट तैयार करते हुए आपदा की स्थिति में इन लोगों की मदद के लिए कहा गया है. सभी नामों पर लाइफ जैकेट फ्लोटिंग क्यूब की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. बाढ़ राहत कैंप कहां बनेंगे कितने बनेंगे इसकी लिस्ट तैयार करते हुए इसमें खाद्य पदार्थ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया जा चुका है. बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में गौशालाओं से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं.