वाराणसी: कल यानि गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचेंगे. इससे पहले पुलिस के लिए धरने पर बैठे छात्रों का प्रदर्शन खत्म करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया. बुधवार को छात्रों ने सिंह द्वार बंद कर दिया और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करते हुए मालवीय प्रतिमा के पास जमा हुए हैं. तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स लगाई गई है. छात्रों का कहना है कि जब तक दुकानदारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे.
घटनास्थल पर करीब दर्जनभर थाने की पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने गेट बंद कर छात्रों को कैंपस के अंदर रहने के आदेश दिये है. साथ ही पूरे लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने मार्दीच निकालकर दुकानदारों से शांत रहने की भी अपील की है.