वाराणसी: एसटीएफ और क्राइम ब्रांच यूनिट-1 एमवीवीवी कमिश्नरेट मुंबई की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब तुलिंज मीरा भायेंदर पुलिस स्टेशन मुंबई अंतर्गत 8 नवंबर 2018 को हत्या की घटना को अंजाम देने वाला वांछित अभियुक्त सचिन उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया.
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई में 8 नवंबर 2018 को संतोष भवन नाला सोपारा पालघर में रहने वाले राजबहादुर पटेल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की रिपोर्ट थाना तुलिंज मीरा भायेंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट में दर्ज कराई गई थी. वहीं, वांछित अभियुक्त सचिन उपाध्याय की यूपी के जौनपुर में होने की सूचना मिली जिसके बाद भायेंदर क्राइम ब्रांच ने एसटीएफ से अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा.
यह भी पढ़ें- 4.5 लाख से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार, गांवों में खुलेंगे 1.80 लाख CSC
एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में एसटीएफ के फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने गठित की गई. शुक्रवार को प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त सचिन को वाराणसी कैंट स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त बचपन से अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रह रहा था. 20 वर्ष की आयु में ही उसे मुम्बई में भाई गिरी करने का शौक हो गया था जिसके कारण वह वाहन स्टैण्ड पर वाहन खड़ा करने वाले ड्राइवरों से पैसा वसूलने का कार्य करने लगा. उसी दौरान मृतक राजबहादुर पटेल से पैसा मांगने पर उसके द्वारा इन्कार करने के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और इसी विवाद में राजबहादुर पटेल की हत्या कर दी गई.
वहीं, हत्या करने बाद से ही अभियुक्त मुंबई से फरार हो गया था, तभी से वह जनपद जौनपुर और आसपास के जनपदों में छिपकर रह रहा था. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कैंट जनपद वाराणसी में दाखिल कर अग्रिम विधिक और ट्रांजिस्ट रिमांड आदि की कार्यवाही मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप