ETV Bharat / state

वाराणसी: मूर्ति विसर्जन को लेकर तैयारी पूरी, इन बातों का रखना होगा ख्याल

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:11 AM IST

वाराणसी में शारदीय नवरात्र और दशहरे के उपरांत सोमवार को देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कुंडों और कृत्रिम सरोवर में प्रतिमा विसर्जन करने का आदेश दिया गया है.

varanasi news
कुंड में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन.

वाराणसी: शारदीय नवरात्र के नौ दिन पूरे हो गए हैं. अब कन्या पूजन के बाद प्रतिमाओं को विसर्जित करने की तैयारी चल रही है. इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी पूजा समितियों को कृत्रिम कुंडों में प्रतिमाओं को विसर्जित करने का आदेश दिया गया है. विसर्जन को लेकर शहर में तैयारियां भी चल रही हैं. कुंडों की साफ-सफाई जोरों से चल रही है.

कृत्रिम कुंडों में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन.

एसबी दुर्गा समिति के अध्यक्ष लक्खन शर्मा ने बताया कि हम सभी लोग कंपनी गार्डन होते हुए मंदाकिनी कुंड में दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित करेंगे. जिलाधिकारी के आदेशानुसार विसर्जन यात्रा में 15 लोग शामिल होंगे. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर विसर्जन क्रिया को संपन्न किया जाएगा.

10 से 15 व्यक्ति विसर्जन में होंगे शामिल
बता दें कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी पूजा समितियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मूर्ति विसर्जन का आदेश दिया था. शहर में बनाए गए छह कुंडों में ही 25 से 27 अक्टूबर के बीच ही दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाए. प्रतिमा को एक मैजिक या ट्रॉली पर लेकर कुंड तक जाना होगा, जिसमें 10 से 15 व्यक्ति ही शामिल होंगे. जिलाधिकारी ने डीजे और अबीर गुलाल उड़ाने पर भी रोक लगाई है.

वाराणसी: शारदीय नवरात्र के नौ दिन पूरे हो गए हैं. अब कन्या पूजन के बाद प्रतिमाओं को विसर्जित करने की तैयारी चल रही है. इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी पूजा समितियों को कृत्रिम कुंडों में प्रतिमाओं को विसर्जित करने का आदेश दिया गया है. विसर्जन को लेकर शहर में तैयारियां भी चल रही हैं. कुंडों की साफ-सफाई जोरों से चल रही है.

कृत्रिम कुंडों में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन.

एसबी दुर्गा समिति के अध्यक्ष लक्खन शर्मा ने बताया कि हम सभी लोग कंपनी गार्डन होते हुए मंदाकिनी कुंड में दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित करेंगे. जिलाधिकारी के आदेशानुसार विसर्जन यात्रा में 15 लोग शामिल होंगे. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर विसर्जन क्रिया को संपन्न किया जाएगा.

10 से 15 व्यक्ति विसर्जन में होंगे शामिल
बता दें कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी पूजा समितियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मूर्ति विसर्जन का आदेश दिया था. शहर में बनाए गए छह कुंडों में ही 25 से 27 अक्टूबर के बीच ही दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाए. प्रतिमा को एक मैजिक या ट्रॉली पर लेकर कुंड तक जाना होगा, जिसमें 10 से 15 व्यक्ति ही शामिल होंगे. जिलाधिकारी ने डीजे और अबीर गुलाल उड़ाने पर भी रोक लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.