ETV Bharat / state

वाराणसी: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना - वाराणसी ताजा खबर

यूपी के वाराणसी में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं.

etv bharat
कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 3:43 PM IST

वाराणसी: युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बिगड़ती कानून व्यवस्था और केंद्र सरकार की उदासीनता देश के युवाओं को अंधेरे में ले जा रही है.

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है, लगातार बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. सरकार ने रोजगार के नाम पर युवा के साथ धोखा किया है. अब तो जिस सरकारी कंपनी में युवा नौकरी कर रहे हैं. वहां से भी उनको निकालने का कार्य इस जनविरोधी सरकार द्वारा किया जा रहा है. आज देश का युवा मजबूर और लाचार है. परंतु यह सरकार चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में व्यस्त हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध प्रदेश में तब्दील हो गया है. प्रदेश में जंगलराज की स्थापना मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में हुई है.

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीएचयू वीसी द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के ऊपर ओछी टिप्पणी के मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाए.

वाराणसी: युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बिगड़ती कानून व्यवस्था और केंद्र सरकार की उदासीनता देश के युवाओं को अंधेरे में ले जा रही है.

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है, लगातार बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. सरकार ने रोजगार के नाम पर युवा के साथ धोखा किया है. अब तो जिस सरकारी कंपनी में युवा नौकरी कर रहे हैं. वहां से भी उनको निकालने का कार्य इस जनविरोधी सरकार द्वारा किया जा रहा है. आज देश का युवा मजबूर और लाचार है. परंतु यह सरकार चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में व्यस्त हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध प्रदेश में तब्दील हो गया है. प्रदेश में जंगलराज की स्थापना मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में हुई है.

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीएचयू वीसी द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के ऊपर ओछी टिप्पणी के मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.