वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नवयुवक मंगल दल के तत्वाधान में सोमवार को सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल मंत्रालय की तरफ से अत्याधुनिक जिम का लोकार्पण किया गया. जिम का लोकार्पण करने पहुंचे खेल राज्यमंत्री ने जिम में जमकर पसीना भी बहाया.
इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए सीधे तौर पर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए बड़ी साजिश रचने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच तेजी से हो रही है और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरसअल 65 लाख रुपये की लागत से तैयार इस जिम में अत्याधुनिक मशीनों के साथ पुराने बिल्डिंग को रीकंट्रक्शन करवाने का काम हुआ है. इस दौरान खेल राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि फिट इंडिया के मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए इस जिम का उद्धघाटन किया गया है.
पीएम के फिट इंडिया के मुहिम का सपना साकार होगा और देश का युवा इस जिम में कसरत कर खुद को फिट रख सकेगा. दिल्ली हिंसा को अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान अंजाम रचने के लिए विपक्ष जिम्मेदार है. इसकी जांच हो रही है. जो भी दोषी होगा वह कार्रवाई की जद में आएगा.
उपेंद्र तिवारी, खेल राज्यमंत्री