वाराणसी: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मानवीय तरीके से एक वृद्ध महिला की फरियाद सुनी. इसको लेकर स्थानीय लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की खूब तारीफ कर रहे हैं. अपने कार्यालय के बाहर बैठी बूढ़ी महिला को देखकर पहले तो एसएसपी ने कुर्सी मंगवाकर उसे कुर्सी पर बिठाया, जिसके बाद उसकी फरियाद सुनी.
वृद्धा को देख एसएसपी ने अपने वाहन को रुकवाकर तुरंत ही कुर्सी मंगवाई और बैठाकर बोले माता जी अब आप बताएं आप की क्या समस्या है. वृद्धा ने उस समय मास्क भी नहीं लगाया था. कप्तान ने उनको मास्क दिया और लगाने को बोला, वृद्धा की जमीन संबंधी विवाद की शिकायत सुनकर उन्होंने तत्काल चौक इंस्पेक्टर को समस्या का निस्तारण करने का निर्देश भी दिया. इसके साथ ही एसएसपी ने वृद्धा को भरोसा दिलाया और बोला कि आपको जब कभी भी समस्या हो तो यह मेरे नंबर को आप अपने पास रखें और जब जरूरत हो तो आप फोन कर अपनी समस्या बताएं. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
साथ ही अपने पीआरओ का नंबर को भी वृद्धा को दिलाया. वृद्धा से बात करते वक्त एसएसपी काफी भावुक दिखाई पड़ रहे थे. बताते चलें कि वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने जबसे वाराणसी की कमान संभाली हैं. रात-दिन एक कर वे जनता की समस्या से रूबरू हो रहे हैं. जब यह पूरा मामला तेजी से वायरल हुआ तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाए गए कदम की सभी तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं लोगों का मानना है कि इतना मानवीय चेहरा अगर पुलिस का लोगों के पास जाए तो लोगों में पुलिस के प्रति छवि अच्छी होगी.