ETV Bharat / state

यास तूफान का असर: मुंबई से दरभंगा जा रही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिग - varanasi airport

मुंबई से दरभंगा जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी. खराब मौसम ने विमान को दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने ही नहीं दिया गया. जिसके बाद विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी.

फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिग
फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिग
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:25 AM IST

वाराणसी: यास तूफान का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में देखने को मिल रहा है. पूर्वी यूपी और बिहार के की जिलों में दो दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच गुरुवार खराब मौसम के कारण मुंबई से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट को फ्लाइट को डायवर्ट कर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. विमान में 105 यात्री सवार थे.

दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग

स्पाइसजेट की विमान ST 944 मुंबई से 105 यात्रियों को लेकर दरभंगा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी. इस दौरान काफी देर तक विमान एयरपोर्ट के ऊपर हवा में चक्कर काटता रहा. उधर, खराब मौसम के कारण विमान की लैंडिंग नहीं हो पाने के कारण उसमें सवार यात्रियों के दिल की धड़कन भी काफी बढ़ गई.


इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ओडिशा-बंगाल के 'यास' प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा, बैठक में ममता होंगी शामिल

विमान में कम था फ्यूल

बताया जा रहा है कि विमान में फ्यूल कम था. इस बात की जानकारी पाइलट ने जैसे ही एटीसी को दी, उसके बाद विमान तो तुरंत डायवर्ट कर वाराणसी लाया गया और बाबतपुर हवाई अड्डे पर उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. विमान पर अभिनेता सोनू सूद की फोटो लगी हुई थी, क्योंकि स्पाइसजेट ने सोनू सूद के कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें अपने अंदाज में धन्यवाद दिया था.

वाराणसी: यास तूफान का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में देखने को मिल रहा है. पूर्वी यूपी और बिहार के की जिलों में दो दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच गुरुवार खराब मौसम के कारण मुंबई से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट को फ्लाइट को डायवर्ट कर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. विमान में 105 यात्री सवार थे.

दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग

स्पाइसजेट की विमान ST 944 मुंबई से 105 यात्रियों को लेकर दरभंगा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी. इस दौरान काफी देर तक विमान एयरपोर्ट के ऊपर हवा में चक्कर काटता रहा. उधर, खराब मौसम के कारण विमान की लैंडिंग नहीं हो पाने के कारण उसमें सवार यात्रियों के दिल की धड़कन भी काफी बढ़ गई.


इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ओडिशा-बंगाल के 'यास' प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा, बैठक में ममता होंगी शामिल

विमान में कम था फ्यूल

बताया जा रहा है कि विमान में फ्यूल कम था. इस बात की जानकारी पाइलट ने जैसे ही एटीसी को दी, उसके बाद विमान तो तुरंत डायवर्ट कर वाराणसी लाया गया और बाबतपुर हवाई अड्डे पर उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. विमान पर अभिनेता सोनू सूद की फोटो लगी हुई थी, क्योंकि स्पाइसजेट ने सोनू सूद के कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें अपने अंदाज में धन्यवाद दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.