वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथियेटर ग्राउंड में डीआरडीओ द्वारा बनाया जा रहा 750 बेड का अस्थाई अस्पताल लगभग 90% तैयार हो चुका है. यह अस्पताल बनारस सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा. प्रधानमंत्री निधि से यह अस्पताल डीआरडीओ की मदद से बनाया जा रहा है.
7 मई तक अस्पताल को चालू कर दिया जाएगा जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का परीक्षण चल रहा है जो 24 घंटे तक चलेगा. अस्पताल पूरी तरीके से आधुनिक है और इसे देखने से कहीं से भी नहीं लग रहा है कि यह अस्थाई अस्पताल है.
इस अस्पताल में बेड के कवर, चादर, मरीजों के कपड़े आदि धुलने के लिए मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री भी होगी. इसके लिए निजी कंपनी से करार हुआ है. जो कोरोनावायरस के तहत कपड़े चादरों की धुलाई करेगी. L-2 लेवल के 500 बेड के लिए बाइपेप प्रेम एवं एचएफएनसी मशीन आ रही है.
आज से शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट
डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे अस्थाई अस्पताल में 40 किलो लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुका है. इसमें 20 केएलपी का 1 और 10-10 केएलपी के दो प्लांट हैं. प्लांट शुरू करने के लिए जमशेदपुर से लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर आज सुबह वाराणसी पहुंच गया है. इसके बाद प्लांट भी शुरू हो जाएंगे.
क्या होगी व्यवस्था
हो रही है नियुक्ति
वाराणसी सीएमओ ऑफिस से इसके लिए 100 डॉक्टर, 350 नर्स, 62 टेक्नीशियन के लिए साक्षात्कार लिया गया है. टेक्नीशियन में 8 प्रयोगशाला और 26 ईसीजी एवं 30 एक्सरे के लिए होंगे.
ऐसी है संरचना
डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पताल में 250-250 बेड के तीन पंडाल बनाए गए हैं. सबसे पहले 250 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है .जिसका 90 फीसदी काम हो चुका है. बाकी 250- 250 बेड के अन्य लेवल-टू के वार्ड का भी 24 घंटे से चल रहा है. उसमें ऑक्सीजन एवं अन्य व्यवस्था की गई है.
जनप्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
वाराणसी के कमिश्नर और जिला अधिकारी लगातार लगातार डीआरडीओ के साथ मिलकर कार्य को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसके साथ ही आज वाराणसी के जनप्रतिनिधि विधायक और मंत्रियों ने भी निरीक्षण किया.
पुलिस संभालेगी सुरक्षा इंतजाम
बीएचयू में बनाए जा रहे इस अस्थाई अस्पताल की सुरक्षा की कमान एसीपी भेलूपुर के हाथ में दी गई है. ग्राउंड में पुलिस पिकेट की भी स्थापना की गई है. इसमें स्थानीय पुलिस संग मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. डीआरडीओ से समन्वय बनाकर एसीपी भेलूपुर अस्पताल की सुरक्षा संभालेंगे. अस्थाई अस्पताल में रोस्टर प्रणाली के रूप में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.यहां काम कर रहे संतोष कुमार ने बताया कि वे काम करने के लिए बिहार से आए हैं. इतना ही नही यहां पर झारखंड और दिल्ली से भी लोग काम करने के लिए आए हैं. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, ऑक्सीजन की पाइप लाइन को बिछाने का काम भी पूरा हो चला है. इसके साथ ही अस्पताल बहुत ही आधुनिक है. यहां पर हर मशीनें नई है.