ETV Bharat / state

कोरोना के संक्रमण से बचाएगा स्पेशल छाता, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में करेगा मदद

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है. ऐसे में वाराणसी की एक कंपनी विशेष तरीके के एक छाते की अवधारणा लेकर सामने आयी है. उसका कहना है कि, इस छाते के इस्तेमाल से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में मदद मिलेगी.

etv bharat
SocialRim
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:36 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है. लेकिन घर के बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में Tech-machinery and More Pvt. Ltd. के श्री निशांत कृष्णा एवं श्री गौरव कुमार केडिया एक नए यंत्र की अवधारणा को लेकर सामने आये हैं.

etv bharat
कुछ ऐसा होगा सोशल रिम

उन्होंने अपनी इस अवधारणा को नाम दिया है 'Social Rim'. यह कंपनी मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MCIIE), आईआईटी बीएचयू में इनक्यूबेट है. Social Rim एक लिंग-तटस्थ स्कर्ट या 3 फीट के त्रिज्या के साथ एक छाता है जो सामाजिक दूरी को बनाए रखने में सहायता करता है.

etv bharat
खुलने के बाद ऐसा होगा सोशल रिम

इसे नियमित पोशाक के ऊपर कंधे से लगाया जाता है और इसे डिस्क आकार में तब्दील किया सकता है. ताकि कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखी जा सके. इसके विपरीत, दो व्यक्ति एक दूसरे के सामने Social Rim पहनते हैं तो दूरी 6 फीट हो जाएगी जो कोरोना जैसे वायरस को फैलने से बचाने के लिए पर्याप्त दूरी है.

वाराणसी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है. लेकिन घर के बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में Tech-machinery and More Pvt. Ltd. के श्री निशांत कृष्णा एवं श्री गौरव कुमार केडिया एक नए यंत्र की अवधारणा को लेकर सामने आये हैं.

etv bharat
कुछ ऐसा होगा सोशल रिम

उन्होंने अपनी इस अवधारणा को नाम दिया है 'Social Rim'. यह कंपनी मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MCIIE), आईआईटी बीएचयू में इनक्यूबेट है. Social Rim एक लिंग-तटस्थ स्कर्ट या 3 फीट के त्रिज्या के साथ एक छाता है जो सामाजिक दूरी को बनाए रखने में सहायता करता है.

etv bharat
खुलने के बाद ऐसा होगा सोशल रिम

इसे नियमित पोशाक के ऊपर कंधे से लगाया जाता है और इसे डिस्क आकार में तब्दील किया सकता है. ताकि कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखी जा सके. इसके विपरीत, दो व्यक्ति एक दूसरे के सामने Social Rim पहनते हैं तो दूरी 6 फीट हो जाएगी जो कोरोना जैसे वायरस को फैलने से बचाने के लिए पर्याप्त दूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.