वाराणसी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है. लेकिन घर के बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में Tech-machinery and More Pvt. Ltd. के श्री निशांत कृष्णा एवं श्री गौरव कुमार केडिया एक नए यंत्र की अवधारणा को लेकर सामने आये हैं.
उन्होंने अपनी इस अवधारणा को नाम दिया है 'Social Rim'. यह कंपनी मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MCIIE), आईआईटी बीएचयू में इनक्यूबेट है. Social Rim एक लिंग-तटस्थ स्कर्ट या 3 फीट के त्रिज्या के साथ एक छाता है जो सामाजिक दूरी को बनाए रखने में सहायता करता है.
इसे नियमित पोशाक के ऊपर कंधे से लगाया जाता है और इसे डिस्क आकार में तब्दील किया सकता है. ताकि कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखी जा सके. इसके विपरीत, दो व्यक्ति एक दूसरे के सामने Social Rim पहनते हैं तो दूरी 6 फीट हो जाएगी जो कोरोना जैसे वायरस को फैलने से बचाने के लिए पर्याप्त दूरी है.