ETV Bharat / state

वाराणसी में टूटेगी कोरोना की चेन, शुरु हुआ 'विशेष सर्विलांस अभियान' - varanasi news

वाराणसी में रविवार से 'विशेष सर्विलांस अभियान' का प्रारम्भ किया गया. यह अभियान 15 जुलाई 2020 तक चलाया जायेगा. इस अभियान में गठित टीमें, जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर व्यक्ति के बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों का सर्वे करेंगी. साथ ही वो व्यक्ति जो लम्बे समय से शुगर, ब्लडप्रेशर, कैंसर, हृदय रोग, गुर्दा रोग इत्यादि बीमारियों से ग्रसित हैं उनका का भी सर्वे करेगी.

वाराणसी में शुरु हुआ 'विशेष सर्विलांस अभियान'
वाराणसी में शुरु हुआ 'विशेष सर्विलांस अभियान'
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 12:47 AM IST

वाराणसी: जिले में रविवार से 'विशेष सर्विलांस अभियान' का प्रारम्भ किया गया. यह अभियान 15 जुलाई 2020 तक चलाया जायेगा. इस अभियान में गठित टीमें, जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर व्यक्ति के बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों का सर्वे करेंगी. साथ ही वो व्यक्ति जो लम्बे समय से शुगर, ब्लडप्रेशर, कैंसर, हृदय रोग, गुर्दा रोग इत्यादि बीमारियों से ग्रसित हैं उनका का भी सर्वे करेगी.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आम जनता से अपील किया है कि सर्वे करने वाली टीमों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें. घर के सभी व्यक्तियों की सही-सही जानकारी प्रदान करें ताकि बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके एवं संक्रमित व्यक्तियों का समय से ईलाज किया जा सके. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सक्रियता से कार्य करने एवं कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों की तत्काल जांच कराते हुए उन्हे समय से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

उन्होंने अन्य विभागों यथा पंचायती राज, आईसीडीएस, सिविल डिफेंस, नगर निकाय, वन विभाग, कृषि विभाग के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस तथा अन्य प्रमुख गैर सरकारी संगठनों को अपना पूर्ण सहयोग देते हुए अपने फ्रन्टलाईन वर्कर्स एवं स्वयंसेवियों के माध्यम से जनसमुदाय को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता एवं सर्वेक्षण कार्य में सहयोग हेतु निर्देशित किया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 1265 से अधिक टीमों के माध्यम से 'विशेष सर्विलांस अभियान' चलाया जा रहा है. इन टीमों को पर्यवेक्षण करने हेतु 300 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. साथ ही जनपद स्तरीय पर्यवेक्षक सभी ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र में लगाये गये हैं. इस अभियान हेतु डॉ. वीएस राय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

जनपद स्तरीय पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक प्रभारी अपने ब्लॉक में सर्वे कार्य को सुचारू रूप से कराएंगे तथा सायं कालीन बैठक करके क्षेत्र का फीडबैक प्राप्त करते हुए एवं संक्रमण के लक्षण पाये जाने वाले व्यक्तियों की लाईन लिस्टिंग करते हुए आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला स्तरीय चिकित्सालय या श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय कबीरचौरा, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौकाघाट को संदर्भित करते हुए आवश्यकतानुसार जांच एवं इलाज कराएंगे.

वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (भण्डार) डॉ. संजय राय ने बताया कि केन्द्रीय औषधि भण्डार से प्रत्येक टीम को क्षेत्र में व्यक्तियों का ऑक्सीजन स्तर, पल्स स्तर एवं तापमान स्तर मापने हेतु पल्स ऑक्सीमीटर एवं इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिया गया है. साथ ही टीम सदस्यों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर दिये गये हैं.

वाराणसी: जिले में रविवार से 'विशेष सर्विलांस अभियान' का प्रारम्भ किया गया. यह अभियान 15 जुलाई 2020 तक चलाया जायेगा. इस अभियान में गठित टीमें, जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर व्यक्ति के बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों का सर्वे करेंगी. साथ ही वो व्यक्ति जो लम्बे समय से शुगर, ब्लडप्रेशर, कैंसर, हृदय रोग, गुर्दा रोग इत्यादि बीमारियों से ग्रसित हैं उनका का भी सर्वे करेगी.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आम जनता से अपील किया है कि सर्वे करने वाली टीमों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें. घर के सभी व्यक्तियों की सही-सही जानकारी प्रदान करें ताकि बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके एवं संक्रमित व्यक्तियों का समय से ईलाज किया जा सके. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सक्रियता से कार्य करने एवं कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों की तत्काल जांच कराते हुए उन्हे समय से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

उन्होंने अन्य विभागों यथा पंचायती राज, आईसीडीएस, सिविल डिफेंस, नगर निकाय, वन विभाग, कृषि विभाग के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस तथा अन्य प्रमुख गैर सरकारी संगठनों को अपना पूर्ण सहयोग देते हुए अपने फ्रन्टलाईन वर्कर्स एवं स्वयंसेवियों के माध्यम से जनसमुदाय को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता एवं सर्वेक्षण कार्य में सहयोग हेतु निर्देशित किया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 1265 से अधिक टीमों के माध्यम से 'विशेष सर्विलांस अभियान' चलाया जा रहा है. इन टीमों को पर्यवेक्षण करने हेतु 300 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. साथ ही जनपद स्तरीय पर्यवेक्षक सभी ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र में लगाये गये हैं. इस अभियान हेतु डॉ. वीएस राय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

जनपद स्तरीय पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक प्रभारी अपने ब्लॉक में सर्वे कार्य को सुचारू रूप से कराएंगे तथा सायं कालीन बैठक करके क्षेत्र का फीडबैक प्राप्त करते हुए एवं संक्रमण के लक्षण पाये जाने वाले व्यक्तियों की लाईन लिस्टिंग करते हुए आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला स्तरीय चिकित्सालय या श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय कबीरचौरा, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौकाघाट को संदर्भित करते हुए आवश्यकतानुसार जांच एवं इलाज कराएंगे.

वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (भण्डार) डॉ. संजय राय ने बताया कि केन्द्रीय औषधि भण्डार से प्रत्येक टीम को क्षेत्र में व्यक्तियों का ऑक्सीजन स्तर, पल्स स्तर एवं तापमान स्तर मापने हेतु पल्स ऑक्सीमीटर एवं इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिया गया है. साथ ही टीम सदस्यों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर दिये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.