वाराणसी: बॉलीवुड के मशहूर गाने पानी पानी की रिलीज के बाद भोजपुरी में पानी पानी के नए वर्जन को वाराणसी में रिलीज किया गया है. रिलीज में शामिल लोगों तक गाने की पहुंच कराने के पुरोधा विक्रम मेहरा से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. विक्रम मेहरा एचएमवी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. एचएमवी कंपनी लोगों तक संगीत पहुंचाने की सबसे पहली कंपनी हैं और आज यह करवां के रूप में लोगों तक संगीत की विरासत सहेजकर पहुंचा रही है.
अब साउथ में भी बजेगा भोजपुरी का डंका
विक्रम मेहरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि संगीत के मामले में हमेशा से समृद्ध रही भोजपुरी संगीत अब नए कलेवर के साथ लोगों के बीच में पहुंचेगा. अब भोजपुरी का दायरा सिर्फ भोजपुर नहीं बल्कि साउथ की इंडस्ट्री तक भी होगा और अब ये दूसरे इंडस्ट्रियों के साथ जुड़ेगी. उन्होंने बताया कि अब भोजपुरी में एक नया वर्जन रैप भी लोगों को सुनने को मिलेगा. यूं तो भोजपुरी को हमेशा से दोयम दर्जे का समझा गया और इसे अश्लील कैटेगरी में रखा गया लेकिन, अब यह पूरी तरीके से बदल रहा है. यही वजह है कि अब भोजपुरी में रीमिक्स और रैप के कांसेप्ट को लाया जा रहा है और इसमें भोजपुरी के बड़े कलाकारों को शामिल किया जा रहा है. इसका उदाहरण आपको नए गानों के रिलीज में दिख रहा होगा, जो निश्चित तौर पर भोजपुरी को और आगे लेकर जाएंगे.
बनारस होगा फिल्म शूटिंग का नया ठिकाना
विक्रम मेहरा ने बताया कि उत्तर प्रदेश अब नया फिल्मों का ठिकाना बन रहा है, जिसमें बनारस सबसे ऊपर है. क्योंकि बनारस की खासियत, यहां की संस्कृति अपने आप में समृद्ध है और हम आगामी दिनों में भोजपुरी सिनेमा में इसका साथ लेंगे और भोजपुरी को पूरे देश के साथ-साथ विश्व के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ेंगे.