ETV Bharat / state

जान से मारने की धमकी मामले में सपा प्रतिनिधि मंडल ने की एसएसपी से मुलाकात - वाराणसी डीआईजी अमित पाठक

वाराणसी में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव पर 29 जनवरी की रात अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमले की कोशिश की थी. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी अमित पाठक से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

डीआईजी को सौंपा ज्ञापन
डीआईजी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 1:28 PM IST

वाराणसी: बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी अमित पाठक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. दरअसल, 29 जनवरी को सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमले की कोशिश की थी, साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी. प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे मामले की जांच और सुजीत यादव को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की.

'जान से मारने की कोशिश'

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव का आरोप है कि भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर 29 जनवरी की रात अज्ञात हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थे. घटना को आसपास के लोगों व राहगीरों ने देखा. उन्होंने आरोप लगाया था कि 3 चार पहिया वाहनों से आए 10 से अधिक असलहा धारियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उन लोगों ने कैंप कार्यालय पर तोड़फोड़ भी की, साथ ही कुछ सामान उठाकर ले गए. हमलावरों ने आसपास के लोगों को भी धमकाया. लोगों से घरों के अंदर चले जाने के लिए कहा. इस संबंध में सुजीत यादव ने हमलावरों के खिलाफ लोहता थाने में तहरीर दर्ज कराई है.

'जल्द हो कार्रवाई'

इस संबंध में महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी विष्णु शर्मा ने बताया कि विगत 29 जनवरी की रात को सपा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की कोशिश की गई. ग्राम भट्ठी स्थित शान्ति सरोवर तालाब कैंप कार्यालय पर अज्ञात हमलावरों ने असलहा लहराते हुए तोड़फोड़ की. इस संबंध में उन लोगों ने बुधवार को एसएसपी वाराणसी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.

वाराणसी: बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी अमित पाठक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. दरअसल, 29 जनवरी को सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमले की कोशिश की थी, साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी. प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे मामले की जांच और सुजीत यादव को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की.

'जान से मारने की कोशिश'

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव का आरोप है कि भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर 29 जनवरी की रात अज्ञात हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थे. घटना को आसपास के लोगों व राहगीरों ने देखा. उन्होंने आरोप लगाया था कि 3 चार पहिया वाहनों से आए 10 से अधिक असलहा धारियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उन लोगों ने कैंप कार्यालय पर तोड़फोड़ भी की, साथ ही कुछ सामान उठाकर ले गए. हमलावरों ने आसपास के लोगों को भी धमकाया. लोगों से घरों के अंदर चले जाने के लिए कहा. इस संबंध में सुजीत यादव ने हमलावरों के खिलाफ लोहता थाने में तहरीर दर्ज कराई है.

'जल्द हो कार्रवाई'

इस संबंध में महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी विष्णु शर्मा ने बताया कि विगत 29 जनवरी की रात को सपा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की कोशिश की गई. ग्राम भट्ठी स्थित शान्ति सरोवर तालाब कैंप कार्यालय पर अज्ञात हमलावरों ने असलहा लहराते हुए तोड़फोड़ की. इस संबंध में उन लोगों ने बुधवार को एसएसपी वाराणसी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.