वाराणसीः उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अब लाउडस्पीकर पर राजनीति शुरू हो गई है. अजान के समय हनुमान चालीसा बजाने की एक प्रथा चलाई जा रही. धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने भी अपने घर पर लाउडस्पीकर लगाया लेकिन उसमें अजान और हनुमान चालीसा की बजाय महंगाई के गाने बजाए. अनोखा प्रदर्शन शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस प्रदर्शन के माध्यम से वह पूरे क्षेत्र की जनता को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि महंगाई भी बढ़ रही है.
रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि देश में मुख्य मुद्दा महंगाई है. शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा और स्वास्थ्य है. लाउडस्पीकर बजाने वालों से और आरती से कोई दिक्कत नहीं है. इस प्रकार के कार्य करके मुख्य मुद्दा से जनता को भटकाया जा रहा है. लेकिन जब तक हम लोग समाजवादी पार्टी के सिपाही हैं. लोगों तक मुख्य मुद्दा पहुंचाते रहेंगे. इसलिए वह अपने घर पर लाउडस्पीकर लगाकर महंगाई का फिल्मी गीत बजा रहे हैं.
पढ़ेंः काशी के मंदिरों में राष्ट्रीय हिंदू दल ने लगाया लाउडस्पीकर, अजान के वक्त बजेगी हनुमान चालीसा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप