ETV Bharat / state

सपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने प्रशासन पर लगाया EVM बदलने का आरोप, डीएम ने दी ये सफाई - varanasi latest news

वाराणसी के पहाड़िया मंडी मतगणना स्थल पर सपा सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया.

etv bharat
राजनीतिक दलों ने प्रशासन
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 10:59 PM IST

वाराणसी: 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने है. इससे पहले ही समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने काशी में ईवीएम मशीन बदले जाने का आरोप लगाते हुए पहाड़िया मंडी मतगणना स्थल पर जमकर बवाल काटा. मामले की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया और बताया यह ईवीएम ट्रेनिंग के लिए थी. .

ईवीएम बदलने का आरोप.

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि एक पिकअप गाड़ी में 20 ईवीएम थी. कुछ लोगों ने उसे शक के आधार पर रोक लिया और देखते ही देखते मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौजूदा लोगों का आरोप है कि पिकअप में वह ईवीएम थी, जिसमें मतदाताओं ने अपना मत दर्ज कराया है. इसके बाद लोगों ने बवाल किया और कहा कि ईवीएम को बदला जा रहा है. इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी संलिप्त है.

जिलानिर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए कहा कि जो ईवीएम लेजाई जा रही थी, वह ट्रेनिंग के लिए थी. जबकि असल ईवीएम को पूरी तरह से सुरक्षित ब्रीकेटिंग में रखा गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की मशीन अलग होती है. उन्होंने बताया कि काउंटिंग की ट्रेनिंग होनी है, उसके लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से इन ईवीएम को दिखाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



वाराणसी: 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने है. इससे पहले ही समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने काशी में ईवीएम मशीन बदले जाने का आरोप लगाते हुए पहाड़िया मंडी मतगणना स्थल पर जमकर बवाल काटा. मामले की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया और बताया यह ईवीएम ट्रेनिंग के लिए थी. .

ईवीएम बदलने का आरोप.

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि एक पिकअप गाड़ी में 20 ईवीएम थी. कुछ लोगों ने उसे शक के आधार पर रोक लिया और देखते ही देखते मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौजूदा लोगों का आरोप है कि पिकअप में वह ईवीएम थी, जिसमें मतदाताओं ने अपना मत दर्ज कराया है. इसके बाद लोगों ने बवाल किया और कहा कि ईवीएम को बदला जा रहा है. इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी संलिप्त है.

जिलानिर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए कहा कि जो ईवीएम लेजाई जा रही थी, वह ट्रेनिंग के लिए थी. जबकि असल ईवीएम को पूरी तरह से सुरक्षित ब्रीकेटिंग में रखा गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की मशीन अलग होती है. उन्होंने बताया कि काउंटिंग की ट्रेनिंग होनी है, उसके लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से इन ईवीएम को दिखाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.