ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव: नरेश उत्तम पटेल ने कहा, 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी सपा - सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल लगातार दौरा कर रहे हैं. आज वे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 11 विधान परिषद सीटों पर जीत का दावा किया.

विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा ने की सभा.
विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा ने की सभा.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:37 PM IST

वाराणसी: प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. वे शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और चुनाव की तैयारियों को लेकर सभा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 11 विधान परिषद सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार माहौल सपा के पक्ष में है और सपा 11 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी.

मीडिया से बात करते सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल.


'प्रदेश में कायम है जंगलराज'
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. हत्या, लूट, डकैती और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. यह प्रदेश का दुर्भाग्य है. मीडिया के माध्यम से प्रदेश में बढ़ते अपराध की जानकारी मिलती है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

'भाजपा जो कहती है करती नहीं'

प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद पर कानून बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी कहती है, वह करती नहीं. भाजपा ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन एक करोड़ लोगों को भी रोजगार नहीं दिया गया. भाजपा पर हमला बोलते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 90 दिनों के अंदर महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन सात साल में भी भाजपा महंगाई को कम नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने की बात भी भाजपा ने कही थी, लेकिन अब किसानों को फसल लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है. कोरोना काल में मजदूरों के साथ जो व्यवहार हुआ, उससे तमाम मजदूर बेघर हो गए. सपा ने उन प्रवासी मजदूरों और किसानों का ध्यान दिया है.

'जो हमारे साथ आता है, उसका स्वागत है'

प्रगतिशील पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव के द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के साथ भाजपा को हराने की बात पर उन्होंने कहा कि सपा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दल सपा के साथ आते हैं. हम उनका स्वागत करेंगे.

वाराणसी: प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. वे शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और चुनाव की तैयारियों को लेकर सभा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 11 विधान परिषद सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार माहौल सपा के पक्ष में है और सपा 11 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी.

मीडिया से बात करते सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल.


'प्रदेश में कायम है जंगलराज'
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. हत्या, लूट, डकैती और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. यह प्रदेश का दुर्भाग्य है. मीडिया के माध्यम से प्रदेश में बढ़ते अपराध की जानकारी मिलती है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

'भाजपा जो कहती है करती नहीं'

प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद पर कानून बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी कहती है, वह करती नहीं. भाजपा ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन एक करोड़ लोगों को भी रोजगार नहीं दिया गया. भाजपा पर हमला बोलते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 90 दिनों के अंदर महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन सात साल में भी भाजपा महंगाई को कम नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने की बात भी भाजपा ने कही थी, लेकिन अब किसानों को फसल लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है. कोरोना काल में मजदूरों के साथ जो व्यवहार हुआ, उससे तमाम मजदूर बेघर हो गए. सपा ने उन प्रवासी मजदूरों और किसानों का ध्यान दिया है.

'जो हमारे साथ आता है, उसका स्वागत है'

प्रगतिशील पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव के द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के साथ भाजपा को हराने की बात पर उन्होंने कहा कि सपा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दल सपा के साथ आते हैं. हम उनका स्वागत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.