वाराणसी: सोनभद्र में गोलीकांड के बाद से राजनीति भी अपने चरम पर है. विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार पीड़ितों से मिलने पहुंच रही हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रदेश सरकार के ऊपर कानून व्यवस्था को लेकर हमले भी बोले जा रहे हैं. घायलों से मिलने पहुंचे सपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपा रही है.
कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
- पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह सोनभद्र गोलीकांड में हुए घायल पीड़ितों से मिलने वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कानून-व्यवस्था को ठीक नहीं कर पा रही, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बड़े नेताओं को पीड़ितों से मिलने के लिए रोका जा रहा है.
- सरकार और कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से भ्रष्ट है और भ्रष्टाचार भी अपने चरम पर है.
प्रशासन ने प्रियंका गांधी को पीड़ितों से मिलने नहीं दिया. इस बात पर प्रश्न चिन्ह लगाना जरूरी है, पीड़ित परिवारों तक न जाने देना अपनी गलतियां छुपाने की प्रदेश सरकार की रणनीति है.
-ओम प्रकाश सिंह, नेता, सपा