वाराणसीः जिले में नगर निगम पार्षदों द्वारा 90 वार्डों का प्रतिनिधित्व किया जाता है. जहां क्षेत्र की समस्या से लेकर क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए बजट पास से लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए नगर निगम पार्षदों के सदन की बैठक आवश्यक है. इसके लिए सपा पार्षदों ने महापौर को पत्रक भी लिखा, लेकिन अभी तक सदन की बैठक नहीं बुलाई गई है.
वहीं सपा पार्षदों ने आज नगर निगम पहुंच नारेबाजी करते हुए महापौर के उपस्थित न रहने पर उनके कार्यालय में ज्ञापन सौपा. साथ ही मांग की गई कि जल्द से जल्द सदन की बैठक बुलाई जाए. इस संबंध में बात करते हुए लल्लापुरा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पार्षद हारून अंसारी ने कहा कि आज हम लोगों ने सदन की बैठक बुलाने के लिए ज्ञापन दिया है. इससे पहले भी हम बैठक बुलाने के लिए पत्रक के माध्यम से महापौर को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि शहर की सड़कें जर्जर हालत में हैं. गलियों में सीवरेज की समस्या बनी हुई है. लोग दूषित जल पीने को मजबूर है. इन सभी विषयों पर जब हम लोग अधिकारियों से कहते हैं तो वो हमारी बातों को नहीं सुनते हैं. वहीं जब महापौर को फोन करते हैं तो वे हम लोगों का फोन रिसीव नहीं करतीं. हम लोग जनता द्वारा निर्वाचित पार्षद हैं और क्षेत्र की समस्याओं से लेकर कार्यकारिणी द्वारा बजट से लेकर सभी चीजें व्यवस्थित होकर पास होती हैं. इसलिए हम लोग सदन की बैठक बुलाना चाहते हैं.