ETV Bharat / state

काशी में जल्द ही संचालित होगा देश का पहला सोलर संचालित मिनी क्रूज, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 3:27 PM IST

वाराणसी में जल्द ही देश का पहला सोलर मिनी क्रूज(Solar luxury cruise) संचालित होगा. इस क्रूज के जरिए दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने में सुगमता होगी.

काशी में संचालित होगी क्रूज सेवा
काशी में संचालित होगी क्रूज सेवा

वाराणसी: पीएम मोदी और सीएम योगी की दूरदृष्टि और प्लानिंग के नतीजे से काशी के विकाश मॉडल की पूरे देश में चर्चा हो रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए देश में पहली बार रोपवे सेवा वाराणसी में शुरू होनी है. इसके अलावा सौर ऊर्जा से संचालित मिनी लग्जरी क्रूज(Solar mini cruise service) भी देश में पहली बार काशी में संचालित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. ये क्रूज विशेष तौर पर उन दर्शनार्थियों के लिए होगा, जो काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करना चाहते हैं.

इसके अलावा गंगा में प्रदूषण कम करने की कवायद में एक बड़ा प्रस्ताव जल्द आने वाला है. वाराणसी में पहले से चल रहे अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि जल्द ही गंगा में सोलर एनर्जी से चलने वाला मिनी लग्जरी क्रूज लाने की प्लानिंग है. इसके जरिए श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे. विकास मालवीय ने बताया कि नमो घाट और संत रविदास घाट से 2 मिनी लक्जरी क्रूज(mini luxury cruise) के संचालन का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा रहा है.

इस योजना की मंजूरी मिलते ही दर्शनार्थियों के लिए क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. काशी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पहले से गंगा में सीएनजी बोट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट लिए सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे भी बनने जा रहा है. अब सौर ऊर्जा से चलने वाला मिनी लक्जरी क्रूज भी पर्यावरण संरक्षण में काफी सहायक होगा. 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्त्तार से चलने वाले इस क्रूज में एक बार में करीब 25 से 30 लोग सवार हो सकेंगे. पूरा क्रूज वातानुकूलित होगा. इसमें कैफिटेरिया और बायो टॉयलेट के साथ ही सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा.

वाराणसी: पीएम मोदी और सीएम योगी की दूरदृष्टि और प्लानिंग के नतीजे से काशी के विकाश मॉडल की पूरे देश में चर्चा हो रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए देश में पहली बार रोपवे सेवा वाराणसी में शुरू होनी है. इसके अलावा सौर ऊर्जा से संचालित मिनी लग्जरी क्रूज(Solar mini cruise service) भी देश में पहली बार काशी में संचालित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. ये क्रूज विशेष तौर पर उन दर्शनार्थियों के लिए होगा, जो काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करना चाहते हैं.

इसके अलावा गंगा में प्रदूषण कम करने की कवायद में एक बड़ा प्रस्ताव जल्द आने वाला है. वाराणसी में पहले से चल रहे अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि जल्द ही गंगा में सोलर एनर्जी से चलने वाला मिनी लग्जरी क्रूज लाने की प्लानिंग है. इसके जरिए श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे. विकास मालवीय ने बताया कि नमो घाट और संत रविदास घाट से 2 मिनी लक्जरी क्रूज(mini luxury cruise) के संचालन का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा रहा है.

इस योजना की मंजूरी मिलते ही दर्शनार्थियों के लिए क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. काशी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पहले से गंगा में सीएनजी बोट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट लिए सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे भी बनने जा रहा है. अब सौर ऊर्जा से चलने वाला मिनी लक्जरी क्रूज भी पर्यावरण संरक्षण में काफी सहायक होगा. 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्त्तार से चलने वाले इस क्रूज में एक बार में करीब 25 से 30 लोग सवार हो सकेंगे. पूरा क्रूज वातानुकूलित होगा. इसमें कैफिटेरिया और बायो टॉयलेट के साथ ही सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा.

इसे पढ़ें- पर्यटकों को लेकर पटना से वाराणसी पहुंचा लग्जरी क्रूज राजमहल, देखें अंदर की खास तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.