ETV Bharat / state

वाराणसी में भारी मात्रा में गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार - Smuggler arrested with three bags of ganja

वाराणसी में पुलिस ने तीन बोरे गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य फरार दो साथियों की तलाश की जा रही है.

एक तस्करएक तस्कर गिरफ्तारगिरफ्तार
एक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:58 PM IST

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहनिया थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गांजे से भरी तीन बोरियां बरामद की हैं. वहीं, पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

तीन बोरे गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
तीन बोरे गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं, इस संबंध में एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि रोहनिया थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को अभियुक्त सिराज हाशमी को तीन बोरियों में कुल 48 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त सिराज हाशमी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने दो अन्य साथी रियासत और सनी जायसवाल के साथ बिहार से गांजा मंगाता था. इसके बाद बनारस में अलग-अलग स्थानों पर उसे बेचते थे. इससे हो रही कमाई से तीनों अपना जीवन यापन करते थे.


वहीं, अभियुक्त सिराज ने बताया कि तीन बोरों में बरामद गांजा उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर हाईवे से सनी जायसवाल के सम्पर्क के एक ट्रक वाले से लिया था. सिराज ने बताया कि वह ट्रक वाले व्यक्ति को नहीं जानता है. इस गांजे को सिराज अपने घर राजातालाब ले जाने वाला था. हाईवे पर कोई देखे नहीं इसीलिए वह दूर खड़े हुए थे, लेकिन जैसे ही पुलिस को देखा तो तीनों साथी भागने लगे. सनी और रियासत भागने में सफल रहे जबकि वह पकड़ा गया. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रोहनिया थाने के जय दूबे, विनोद कुमार विश्वकर्मा, ऋतुराज मिश्रा, शेषनाथ सिंह व सुनील यादव शामिल रहे.

यह भी पढे़ं: ट्रक के केबिन में छिपा रखा था 156 किलो गांजा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहनिया थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गांजे से भरी तीन बोरियां बरामद की हैं. वहीं, पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

तीन बोरे गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
तीन बोरे गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं, इस संबंध में एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि रोहनिया थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को अभियुक्त सिराज हाशमी को तीन बोरियों में कुल 48 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त सिराज हाशमी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने दो अन्य साथी रियासत और सनी जायसवाल के साथ बिहार से गांजा मंगाता था. इसके बाद बनारस में अलग-अलग स्थानों पर उसे बेचते थे. इससे हो रही कमाई से तीनों अपना जीवन यापन करते थे.


वहीं, अभियुक्त सिराज ने बताया कि तीन बोरों में बरामद गांजा उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर हाईवे से सनी जायसवाल के सम्पर्क के एक ट्रक वाले से लिया था. सिराज ने बताया कि वह ट्रक वाले व्यक्ति को नहीं जानता है. इस गांजे को सिराज अपने घर राजातालाब ले जाने वाला था. हाईवे पर कोई देखे नहीं इसीलिए वह दूर खड़े हुए थे, लेकिन जैसे ही पुलिस को देखा तो तीनों साथी भागने लगे. सनी और रियासत भागने में सफल रहे जबकि वह पकड़ा गया. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रोहनिया थाने के जय दूबे, विनोद कुमार विश्वकर्मा, ऋतुराज मिश्रा, शेषनाथ सिंह व सुनील यादव शामिल रहे.

यह भी पढे़ं: ट्रक के केबिन में छिपा रखा था 156 किलो गांजा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.