वाराणसी : कोरोना महामारी को लेकर संपूर्ण काशी नगरी में लॉकडाउन के दौरान सिंधी समाज ने एक अनोखी पहल शुरू की है. समाज द्वारा हर उस व्यक्ति तक भोजन पहुंचाया जा रहा जो रोजाना मजदूरी कर अपना पेट भरते थे. सिंधी समाज ने लॉकडाउन के दौरान ऐसे हर एक व्यक्ति तक खाना पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
सिंधी समाज से जुड़े शंकर बिसनानी ने बताया कि पूरे देश में लॉकडाउन का असर उन लोगों पर सबसे अधिक पड़ रहा है जो मजदूरी कर अपना घर चलाते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऐसे हजारों घर हैं, जहां लोग रोज कमाते थे और रोज खाते थे. सिंधी समाज ने ऐसे लोगों तक खाना पहुंचाने की शुरूआत की है. साथ ही सिंधी समाज का यह भी मानना है कि अगर प्रशासन इसमें उसकी मदद करें, तो ज्यादा घरों तक खाना पहुंचाया जा सकता है.
समाज के कार्यकर्ता और कांग्रेस पार्षद शंकर बिसनानी ने यह बीड़ा उठाया है कि पहले दिन 500 पैकेट भोजन निचले तबके के लोगों के घरों तक पहुंचाया जाए. धीरे-धीरे भोजन बांटने की संख्या और बढ़ती जाएगी. शंकर बिसनानी ने प्रशासन से यह गुहार लगाई है कि लोगों की मदद में प्रशासन भी उनका साथ दे. यही नहीं, भोजन के ऑर्डर सरकारी विभागों की ओर से भी लगातार किए जा रहे हैं और सिंधी समाज उसे पूरा करने की पुरजोर कोशिश में जुटा है.