वाराणसी: जिले में इन दिनों हो रहे आठवें मूक-बधिर स्पोर्ट्स इवेंट में यूपी के अलग-अलग जिलों से आए मूक-बधिर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से अच्छे अच्छों को चौंका रहे हैं. बैडमिंटन, लॉन्ग जंप, 10 मीटर की रिले दौड़ सहित बहुत से स्पोर्ट्स इवेंट बनारस में 2 दिनों के लिए शुरू हुए हैं. आज आयोजन के पहले दिन मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी समेत कई जिलों से आए मूक-बधिर खिलाड़ियों ने बिना बोले और बिना सुने अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी जी जान लगा दी.
दो दिवसीय आठवें मूक-बधिर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
- वाराणसी में दो दिवसीय आठवें मूक-बधिर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
- इस प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा ऐसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है जो न ही बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं.
- इतने बड़े आयोजन में लगभग 12 से ज्यादा जिलों से यह खिलाड़ी इस खेल आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
- आम खेल प्रतियोगिताओं की तरह इस प्रतियोगिता में माइक और लाउडस्पीकर प्रयोग नहीं हो रहा है.
- यहां तक कि प्रतियोगिता देखने पहुंचे दर्शक भी मूक और बधिर होने की वजह से चुपचाप इस पूरे आयोजन को देख रहे हैं.
- इशारों-इशारों में खिलाड़ी अपनी खुशी का इजहार इस आयोजन में शामिल होने के बाद करते दिखे.
इसे भी पढ़ें- नृत्य गोपाल दास ने मेरे गुरु पर दबाव बनाकर मुझे निष्कासित कराया: महंत परमहंस दास
मैदान में पसीना बहाकर अपने सपने को पूरा करने में जुटे यह मूक-बधिर खिलाड़ी बीते कई दिनों से पसीना बहा रहे हैं. रविवार को इस आयोजन का आखरी दिन होगा, लेकिन इससे पहले ही बनारस के इस खास खेल आयोजन ने उन लोगों को एक सीख देने का काम किया है जो जिंदगी में सब कुछ होते हुए भी उससे मायूस होते हैं.