वाराणसी: पाकिस्तान में सिखों के सबसे बड़े धर्म स्थान ननकाना साहब में हुए हमले के बाद पूरे देश के सिख समुदाय में आक्रोश है. जिले में सिखों ने गुरुद्वारे में ननकाना साहब में मौजूद संगत के लिए प्रार्थना सभा और अरदास कर उनकी सलामती की दुआ मांगी. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन भी किया.
पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
गुरुद्वारे में सिखों ने सबसे पहले प्रार्थना सभा और अरदास में हिस्सा लिया और बाद में ननकाना में मौजूद संगत के सुरक्षित होने की दुआ की. वहीं पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर लोगों ने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखें नारों की तख्तियां पकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया.
एक स्वर में बोले सिख
सिख समुदाय के लोगों का कहना था कि पाकिस्तान इस तरह की हरकत करके यह साफ कर रहा है कि उसकी मंशा क्या है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ननकाना साहब का नाम बदलने नहीं दिया जाएगा. यदि पाकिस्तान इस तरह की हरकतें करेगा तो हम सभी प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि कुछ ऐसा करें, जिससे विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान ही मिट जाए.