वाराणसी: स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिस्टर इंचार्ज इंदुमती और सफाईकर्मी मोहम्मद शाहिद द्वारा वार्डों से गंदे चादर निकालकर बाहर फेंका जाता देख उन्होंने नाराजगी जताई और जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर दोनों कर्मियों की वेतन वृद्धि रोक दी गई.
अस्पताल में स्वच्छता पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जोर
- शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह वाराणसी पहुंचे थे.
- उन्होंने नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया.
- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
- अस्पताल के वाटर कूलर के पास काई और गंदगी देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.
- स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल परिसर की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए.
- अस्पताल के लेप्रो एवं महिला वार्ड में 2-2 एयर कंडीशन मशीन एवं आकस्मिक वार्ड की OPD के सामने लगे वाटर कूलर को हटाकर आरो युक्त वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया.
- स्वास्थ्य मंत्री ने वार्डों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात की और अस्पताल से मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली.