ETV Bharat / state

वाराणसी: अस्पताल में गंदगी देखकर बिफरे स्वास्थ्य मंत्री, कर्मचारियों के वेतन रोकने के दिए आदेश

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 10:06 AM IST

काशी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण. अस्पताल में गंदगी और बदइंतजामी देखकर मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों की जमकर क्लास लगाई.

अस्पताल का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री.

वाराणसी: स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिस्टर इंचार्ज इंदुमती और सफाईकर्मी मोहम्मद शाहिद द्वारा वार्डों से गंदे चादर निकालकर बाहर फेंका जाता देख उन्होंने नाराजगी जताई और जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर दोनों कर्मियों की वेतन वृद्धि रोक दी गई.

अस्पताल का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री.

अस्पताल में स्वच्छता पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जोर

  • शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह वाराणसी पहुंचे थे.
  • उन्होंने नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया.
  • स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
  • अस्पताल के वाटर कूलर के पास काई और गंदगी देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल परिसर की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए.
  • अस्पताल के लेप्रो एवं महिला वार्ड में 2-2 एयर कंडीशन मशीन एवं आकस्मिक वार्ड की OPD के सामने लगे वाटर कूलर को हटाकर आरो युक्त वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने वार्डों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात की और अस्पताल से मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली.

वाराणसी: स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिस्टर इंचार्ज इंदुमती और सफाईकर्मी मोहम्मद शाहिद द्वारा वार्डों से गंदे चादर निकालकर बाहर फेंका जाता देख उन्होंने नाराजगी जताई और जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर दोनों कर्मियों की वेतन वृद्धि रोक दी गई.

अस्पताल का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री.

अस्पताल में स्वच्छता पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जोर

  • शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह वाराणसी पहुंचे थे.
  • उन्होंने नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया.
  • स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
  • अस्पताल के वाटर कूलर के पास काई और गंदगी देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल परिसर की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए.
  • अस्पताल के लेप्रो एवं महिला वार्ड में 2-2 एयर कंडीशन मशीन एवं आकस्मिक वार्ड की OPD के सामने लगे वाटर कूलर को हटाकर आरो युक्त वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने वार्डों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात की और अस्पताल से मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली.
Intro:Anchor: वाराणसी: प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई और उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के लिए निकल गए. निरीक्षण के दौरान सिस्टर इंचार्ज इंदुमती एवं सफाई कर्मी मोहम्मद शाहिद द्वारा वार्डों से गंदे चादर निकाल कर बाहर फेंका जाता देख नाराजगी जताई तथा जांच कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया. जांच उपरांत दोनों कर्मी दोषी पाए जाने पर लघु दंड के रूप में दोनों कर्मियों का एक वेतनवृद्धि रोक दी गई.Body:वीओ-01 निरीक्षण के दौरान वाटर कूलर के पास काई एवं गंदगी देख मंत्री गहरी नाराजगी जताते हुए अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया तथा निर्देशित किया कि वार्डो के साथ-साथ अस्पताल परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित कराया जाए. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के लेप्रो एवं महिला वार्ड में 2 -2 एयर कंडीशन मशीन एवं आकस्मिक वार्ड की ओपीडी के सामने लगे वाटर कूलर को हटाकर उसकी जगह आरो युक्त वाटर कूलर लगाए जाने का निर्देश दिया। मंत्री का निर्देश पाते ही उनके जाने के तत्काल बाद श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में उपरोक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा दी गई.

Conclusion:वीओ-02 निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डो में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से भी कुशल क्षेम पूछा तथा अस्पताल से मिल रहे चिकित्सा सुविधाओं के बाबत जानकारी की. उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित चिकित्सकों को कड़े निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रत्येक दशा में मोहिया कराया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Gopal mishra
9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.