वाराणसी : पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. तेज बहादुर को श्रीराम सेना के सचिव के पद से हटा दिया गया है. साथ ही उनके बयानों के चलते उनको दिमागी रूप से विक्षिप्त बताया गया. बता दें कि तेज बहादुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने के लिए 50 करोड़ की सुपारी लेने की बात कही थी.
जानें क्यों श्री राम सेना ने की तेजबहादुर यादव पर कार्रवाई
- श्रीराम सेना के प्रमुख विष्णु विनोदम महाराज मंगलवार को वाराणसी पहुंचे थे.
- यहां विष्णु विनोदम महाराज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
- विष्णु विनोदम ने बताया कि तेज बहादुर को श्रीराम सेना के सचिव के पद से हटा दिया गया है.
- विष्णु विनोदम ने श्रीराम सेना से तेज बहादुर को निष्कासित करने की भी बात कही.
- इस पर आखिरी फैसला श्रीराम सेना के पदाधिकारियों की मीटिंग के बाद लिया जाना है.
- विष्णु विनोदम ने कहा कि तेज बहादुर का इस तरह का बयान यह जता रहा है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है.
- यह बेहद निंदनीय बात है कि कोई देश के प्रधानमंत्री की जान लेने की बात वह कर रहा है.
- तेज बहादुर अपने आप को जनता का सेवक कहता है और वहीं दूसरी तरफ जान लेने की बात करता है.
- विष्णु विनोदम ने तेज बहादुर के खिलाफ जांच बैठाने की बात भी कही.
- विष्णु विनोदम ने तेज बहादुर पर शराब पीने का इल्जाम भी लगाया.
- विष्णु विनोदम ने कहा कि तेज बहादुर नशे में बहकी हुई बातें करने लगा है.
कांग्रेस को श्रीराम सेना का समर्थन
- श्रीराम सेना के प्रमुख विष्णु विनोदम ने वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को अपना समर्थन दिया.
- विष्णु विनोदम ने कहा कि वह कांग्रेस को समर्थन इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि वह भाजपा की तरह झूठे वादे नहीं करते.
- विष्णु विनोदम ने कहा कि भाजपा राम मंदिर का मुद्दा लेकर ही सत्ता में आई थी.
- भाजपा का कोई भी नेता आजतक रामलला के दर्शन करने नहीं आया.
- विष्णु विनोदम ने कहा कि कांग्रेस तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करती है.
- इसीलिए श्रीराीम सेना का पूरा समर्थन कांग्रेस के साथ है.
- विष्णु विनोदम ने कहा कि वह एक गैर राजनीतिक इंसान है.
- उनका समर्थन सिर्फ आस्था और श्रद्धा पर टिका हुआ है.
यह बेहद ही निंदनीय बात है कि कोई देश के प्रधानमंत्री की जान लेने की बात कर रहा है. वह अपने आप को जनता का सेवक कहता है. उनकी इस हरकत पर श्रीराम सेना ने सचिव के पद से उनको हटा दिया है. श्रीराम सेना से निष्कासन पर अंतिम फैसला जल्द हीश्रीराम सेना के पदाधिकारियों की बैठक में लिया जाएगा.
-विष्णु विनोदम महाराज, श्रीराम सेना प्रमुख