ETV Bharat / state

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर - shri kashi vishwanath mandir

वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की बैठक में संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के फैसले पर सहमति जताई गई.

ETV BHARAT
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास बैठक
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:55 PM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के 103वीं बैठक शुक्रवार की शाम मंडल आयुक्त सभागार में हुई. बैठक में मंदिर के संचालन, व्यवस्थापन, बजट सहित कई अन्य विषयों पर निर्णय लिए गए. इस दौरान संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा कुल 22 विभागों के 2-2 मेधावियों को छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर न्यास परिषद ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य में आने वाले खर्च को मन्दिर प्रशासन द्वारा व्यय करने की बात कही है.

बैठक में विश्वनाथ मंदिर की ओर से पंचांग पर आधारित डायरी प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा गया. इस पर न्यास परिषद के सदस्यों ने गीता प्रेस को आधार बनाते हुए कार्य करने की बात कही. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चंदौली स्थित कालेश्वर मंदिर और बेनीपुर स्थित संकट हरण हनुमान मंदिर में कैमरा लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे न्यास परिषद ने अतिआवश्यक बताते हुए अपनी सहमति जताई. साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में उपस्थित निर्माण के दौरान मिले विग्रहों को राग भोग पूजा पाठ कराने के लिए मंदिर की ओर से पुजारी लगाने की बात कही गई. वहीं, सावन माह में मंगल आरती रुद्राभिषेक सहित कई पूजा के टिकट की दर बढ़ाई गई है. इस पर न्यास परिषद में सहमति दी.

यह भी पढ़ें- थाने में सिपाही ने कपड़े उतरवाकर थूककर चटवाया, रिपोर्ट दर्ज

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि आरती के दौरान श्रद्धालुओं के लिए परिसर में टीवी लगाने की व्यवस्था की जाए ताकि सभी को दर्शन करने का मौका मिल सके. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगामी वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए 4131. 80 लाख की आय के बजट का प्रस्ताव रखा, जिसे सहमति जताई गई. श्री काशी विश्वनाथ धाम की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए टेंडर के बारे में जानकारी दी. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर जल्दी यह कार्य वृहद स्तर पर करने की बात कही.

वहीं, न्यास परिषद की बैठक में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय प्रोफ़ेसर बृजभूषण ओझा, पंडित दीपक मालवीय, के वेंकटरमन गणपति पंडित प्रसाद दीक्षित अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के 103वीं बैठक शुक्रवार की शाम मंडल आयुक्त सभागार में हुई. बैठक में मंदिर के संचालन, व्यवस्थापन, बजट सहित कई अन्य विषयों पर निर्णय लिए गए. इस दौरान संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा कुल 22 विभागों के 2-2 मेधावियों को छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर न्यास परिषद ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य में आने वाले खर्च को मन्दिर प्रशासन द्वारा व्यय करने की बात कही है.

बैठक में विश्वनाथ मंदिर की ओर से पंचांग पर आधारित डायरी प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा गया. इस पर न्यास परिषद के सदस्यों ने गीता प्रेस को आधार बनाते हुए कार्य करने की बात कही. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चंदौली स्थित कालेश्वर मंदिर और बेनीपुर स्थित संकट हरण हनुमान मंदिर में कैमरा लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे न्यास परिषद ने अतिआवश्यक बताते हुए अपनी सहमति जताई. साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में उपस्थित निर्माण के दौरान मिले विग्रहों को राग भोग पूजा पाठ कराने के लिए मंदिर की ओर से पुजारी लगाने की बात कही गई. वहीं, सावन माह में मंगल आरती रुद्राभिषेक सहित कई पूजा के टिकट की दर बढ़ाई गई है. इस पर न्यास परिषद में सहमति दी.

यह भी पढ़ें- थाने में सिपाही ने कपड़े उतरवाकर थूककर चटवाया, रिपोर्ट दर्ज

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि आरती के दौरान श्रद्धालुओं के लिए परिसर में टीवी लगाने की व्यवस्था की जाए ताकि सभी को दर्शन करने का मौका मिल सके. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगामी वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए 4131. 80 लाख की आय के बजट का प्रस्ताव रखा, जिसे सहमति जताई गई. श्री काशी विश्वनाथ धाम की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए टेंडर के बारे में जानकारी दी. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर जल्दी यह कार्य वृहद स्तर पर करने की बात कही.

वहीं, न्यास परिषद की बैठक में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय प्रोफ़ेसर बृजभूषण ओझा, पंडित दीपक मालवीय, के वेंकटरमन गणपति पंडित प्रसाद दीक्षित अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.