वाराणसी: काशी में भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर लोकार्पण के बाद अब काशी के घरों तक बाबा विश्वनाथ का प्रसाद पहुंच रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने लगभग आठ लाख प्रसाद के पैकेट घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसके तहत आज विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा घरों तक प्रसाद पहुंचाया जा रहा है.
आठ लाख घरों में पहुंचेगा प्रसाद
प्रसाद सभी को मिले इसके लिए भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के द्वारा प्रसाद का वितरण कर रही हैं. प्रसाद के साथ एक पुस्तक भी भक्तों को दी जाएगी, जिसमें श्री काशी विश्वनाथ धाम का विवरण भी रहेगा. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव मिश्रा ने बताया कि हम लोगों का लक्ष्य है श्री काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद लगभग आठ लाख परिवारों तक पहुंचाया जाएगा. जिसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रभार दिया गया है. हम सब चाहते हैं कि बाबा का प्रसाद हर घर तक पहुंचे, जिसके लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरु कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मुख्यमंत्रियों ने देखा बायोगैस प्लांट
वहीं प्रसाद वितरण के प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया प्रसाद वितरण के लिए हम लोगों ने विधानसभा प्रभारी बनाया है. विधानसभा प्रभारी से मंडल प्रभारी के पास जाएगा. मंडल से सेक्टर संयोजक के पास आएगा. उसके बाद वार्ड अध्यक्ष के पास जाएगा. वार्ड अध्यक्ष अपनी टीम बनाकर प्रसाद को घरों में वितरित करेंगे. साथ ही साथ पुस्तिका भी रहेगी. उन्होंने बताया कि लगभग 18 दिसंबर तक हम लोग इस कार्य को पूरा कर लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप