ETV Bharat / state

शिवरात्रि संगीत समारोह में सुर-लय-ताल की बही त्रिवेणी, चहका अंध विद्यालय परिसर - 31वें शिवरात्रि संगीत महोत्सव

काशी में दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय परिसर में आयोजित 31वें शिवरात्रि संगीत महोत्सव की दूसरी निशा नारी शक्ति को समर्पित रही. पहली प्रस्तुति सितार वादक डॉ. सुप्रिया शाह ने दी. वादन की शुरुआत राग मारू विहग में अलाप, जोड़ के पश्चात विलंबित द्रुत तीन ताल में बंदिश पेश कर रोम रोम झंकृत कर दिया.

etv bharat
शिवरात्रि संगीत समारोह
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:20 AM IST

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में शिवरात्रि की धूम देखने को मिली है. श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में 31वें शिवरात्रि संगीत समारोह का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय संगीत महोत्सव में सोमवार को सुर-लय-ताल की त्रिवेणी से अंध विद्यालय झंकृत हो उठा.

शिवरात्रि संगीत समारोह का आयोजन सेठ किशोरीलाल जालान सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया है. सुप्रिया शाह ने पहली प्रस्तुति में राम मारू विहग में अलाप से सबके मन जीत लिए. उसके बाद उन्होंने भजन जय शिवशंकर, जय गंगाधर की धुन सुनाकर विराम दिया. साथ में पण्डित ललित कुमार ने तबले पर, अरुणिमा मिश्रा ने तानपुरे पर, हरिप्रसाद पौडीयाल ने बांसुरी पर और मजीरे पर राजश्री नाथ ने संगीत किया.

इस प्राचीन मंदिर में प्रकट हुए था शिवलिंग, हर मुराद होती है पूरी...जानें पूरी कहानी


दूसरी प्रस्तुति नूपुर जोशी के शास्त्रीय गायन की रही. उन्होंने सबसे पहले राग गावति विलंबित तिलवाड़ा ताल में निबद्ध बंदिश प्रस्तुत की. बाद में काशी विश्वनाथम की प्रस्तुति देकर काशी विश्वनाथ को स्वरांजलि अर्पित की. वहीं, तीसरी प्रस्तुति विश्वविख्यात ओडिसी नर्तक की शिष्या पद्मश्री माधवी मुदगल ने ओडिसी नृत्य कर दी. उन्होंने सबसे पहले गंगा स्तवन से भगवान नटराज को संगीतांजली अर्पित की. अंत में राग मालिका में वल्लभाचार्य की रचना मधुराष्टकम प्रस्तुत कर निशा का समापन किया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में शिवरात्रि की धूम देखने को मिली है. श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में 31वें शिवरात्रि संगीत समारोह का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय संगीत महोत्सव में सोमवार को सुर-लय-ताल की त्रिवेणी से अंध विद्यालय झंकृत हो उठा.

शिवरात्रि संगीत समारोह का आयोजन सेठ किशोरीलाल जालान सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया है. सुप्रिया शाह ने पहली प्रस्तुति में राम मारू विहग में अलाप से सबके मन जीत लिए. उसके बाद उन्होंने भजन जय शिवशंकर, जय गंगाधर की धुन सुनाकर विराम दिया. साथ में पण्डित ललित कुमार ने तबले पर, अरुणिमा मिश्रा ने तानपुरे पर, हरिप्रसाद पौडीयाल ने बांसुरी पर और मजीरे पर राजश्री नाथ ने संगीत किया.

इस प्राचीन मंदिर में प्रकट हुए था शिवलिंग, हर मुराद होती है पूरी...जानें पूरी कहानी


दूसरी प्रस्तुति नूपुर जोशी के शास्त्रीय गायन की रही. उन्होंने सबसे पहले राग गावति विलंबित तिलवाड़ा ताल में निबद्ध बंदिश प्रस्तुत की. बाद में काशी विश्वनाथम की प्रस्तुति देकर काशी विश्वनाथ को स्वरांजलि अर्पित की. वहीं, तीसरी प्रस्तुति विश्वविख्यात ओडिसी नर्तक की शिष्या पद्मश्री माधवी मुदगल ने ओडिसी नृत्य कर दी. उन्होंने सबसे पहले गंगा स्तवन से भगवान नटराज को संगीतांजली अर्पित की. अंत में राग मालिका में वल्लभाचार्य की रचना मधुराष्टकम प्रस्तुत कर निशा का समापन किया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.