ETV Bharat / state

वाराणसी में 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - hot spot in up

पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कुल आठ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में 7 लोग पुलिसकर्मी हैं. अब वाराणसी में कुल संक्रमित करोना मरीजों की संख्या 34 हो गई है.

वाराणसी में 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वाराणसी में 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:21 PM IST

वाराणसी: पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कुल आठ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में 7 लोग पुलिसकर्मी हैं. अब वाराणसी में कुल संक्रमित करोना मरीजों की संख्या 34 हो गई है. ये 7 पुलिसकर्मी सिगरा थाना क्षेत्र के नगर निगम चौकी पर तैनात थे. उनमें से एक उपनिरीक्षक तीन हेड कांस्टेबल और 3 कॉन्स्टेबल हैं. इसके अलावा सिगरा क्षेत्र के पितरकुंडा इलाके के नजदीक ही राशन की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

etv bharat
वाराणसी में 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक आज 95 रिपोर्ट BHU से मिली है, जिनमें 87 नेगेटिव आयी हैं जबकि 7 पुलिस कर्मी जिनमे 1 उप निरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल हैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात थे. इनमें से चौकी इंचार्ज, उप निरीक्षक में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के लक्षण आये थे, उसके बाद चौकी के कुछ और पुलिस कर्मियों को भी खांसी , बुखार के लक्षण आये. ये सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते थे.

etv bharat
वाराणसी में 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

दो दिन पहले इन्हें वहां से अलग कर दशाश्वमेध क्षेत्र के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन करा दिया गया था और इनकी सैंपलिंग कराई गई थी. आज आयी रिपोर्ट में 14 में से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए. इन सबकी कांटेक्ट ट्रेसिंग करायी जाएगी और साथ ही चौकी के आसपास के क्षेत्रों में कल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करायी जाएगी. इन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. बाकी बचे पुलिस कर्मी भी अभी कुछ दिन अलग भवन में क्वारंटाइन रहेंगे.

इसके अलावा पितरकुंडा बफर जोन के नजदीक एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ईएसआई अस्पताल में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हुई थी, इनके खांसी आदि के सिम्पटम हैं. इनकी सिगरा क्षेत्र में ही राशन की दुकान है. इन्हें भी जिला अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है. इनके घर के पास के क्षेत्र को पितरकुंडा हॉट स्पॉट एवं बफर जोन में ही शामिल किया जा रहा है. इन सबको मिला कर आज 8 सैंपल नए पॉजिटिव आये हैं. कुल पॉजिटिव केस वाराणसी में 34 हो गए हैं. जिनमें से 25 एक्टिव केस हैं. कोई नया हॉट स्पॉट नही बनाया जा रहा है. जिनमें से 7 केस कल 8 आज आए हैं. यानी 2 दिन में ही वाराणसी में कोरोना का कहर देखने को मिला है.


वाराणसी: पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कुल आठ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में 7 लोग पुलिसकर्मी हैं. अब वाराणसी में कुल संक्रमित करोना मरीजों की संख्या 34 हो गई है. ये 7 पुलिसकर्मी सिगरा थाना क्षेत्र के नगर निगम चौकी पर तैनात थे. उनमें से एक उपनिरीक्षक तीन हेड कांस्टेबल और 3 कॉन्स्टेबल हैं. इसके अलावा सिगरा क्षेत्र के पितरकुंडा इलाके के नजदीक ही राशन की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

etv bharat
वाराणसी में 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक आज 95 रिपोर्ट BHU से मिली है, जिनमें 87 नेगेटिव आयी हैं जबकि 7 पुलिस कर्मी जिनमे 1 उप निरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल हैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात थे. इनमें से चौकी इंचार्ज, उप निरीक्षक में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के लक्षण आये थे, उसके बाद चौकी के कुछ और पुलिस कर्मियों को भी खांसी , बुखार के लक्षण आये. ये सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते थे.

etv bharat
वाराणसी में 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

दो दिन पहले इन्हें वहां से अलग कर दशाश्वमेध क्षेत्र के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन करा दिया गया था और इनकी सैंपलिंग कराई गई थी. आज आयी रिपोर्ट में 14 में से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए. इन सबकी कांटेक्ट ट्रेसिंग करायी जाएगी और साथ ही चौकी के आसपास के क्षेत्रों में कल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करायी जाएगी. इन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. बाकी बचे पुलिस कर्मी भी अभी कुछ दिन अलग भवन में क्वारंटाइन रहेंगे.

इसके अलावा पितरकुंडा बफर जोन के नजदीक एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ईएसआई अस्पताल में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हुई थी, इनके खांसी आदि के सिम्पटम हैं. इनकी सिगरा क्षेत्र में ही राशन की दुकान है. इन्हें भी जिला अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है. इनके घर के पास के क्षेत्र को पितरकुंडा हॉट स्पॉट एवं बफर जोन में ही शामिल किया जा रहा है. इन सबको मिला कर आज 8 सैंपल नए पॉजिटिव आये हैं. कुल पॉजिटिव केस वाराणसी में 34 हो गए हैं. जिनमें से 25 एक्टिव केस हैं. कोई नया हॉट स्पॉट नही बनाया जा रहा है. जिनमें से 7 केस कल 8 आज आए हैं. यानी 2 दिन में ही वाराणसी में कोरोना का कहर देखने को मिला है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.