वाराणसी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद के कबीर चौराहा स्थित मंडलीय अस्पताल में सैनिटाइजर टनल को स्थापित किया गया है. इससे अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों, तीमारदारों, डॉक्टर्स समेत अन्य लोगों को सैनिटाइज किया जाएगा. मंडली अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने सैनिटाइजर टनल को स्थापित कराया गया है. यह इंक एशियन कंपनी द्वारा लगवाया गया है.
यह टनल लोहे की पाइप से बनाया गया है. इसमें कुल सात नोजल लगे हैं और चारों ओर से मोटे पर्दे से घेरा गया है. इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल डाला गया है. इसके अंदर खड़ा कोई भी व्यक्ति 1 मिनट में पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएगा.
वाराणसी जिला अधिकारी के द्वारा इसे तीन अस्पतालों में लगाने के लिए मंजूरी दी गई है. 20 अप्रैल के बाद बाकी अन्य दो अस्पतालों में भी सैनिटाइजर टनल लगा दिया जाएगा. यदि बाजार की कीमतों की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत एक से सवा लाख रुपये है, लेकिन देशी तरीके से इसे 18 हजार रुपये में ही तैयार किया गया है.
वाराणसी : मंडलीय अस्पताल में लगाया गया सैनिटाइजर टनल
देश में व्याप्त कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सरकार व अन्य संस्थाएं तमाम प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में वाराणसी के कबीर चौराहा स्थित मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने सैनिटाइजर टनल की व्यवस्था की गई है.
वाराणसी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद के कबीर चौराहा स्थित मंडलीय अस्पताल में सैनिटाइजर टनल को स्थापित किया गया है. इससे अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों, तीमारदारों, डॉक्टर्स समेत अन्य लोगों को सैनिटाइज किया जाएगा. मंडली अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने सैनिटाइजर टनल को स्थापित कराया गया है. यह इंक एशियन कंपनी द्वारा लगवाया गया है.
यह टनल लोहे की पाइप से बनाया गया है. इसमें कुल सात नोजल लगे हैं और चारों ओर से मोटे पर्दे से घेरा गया है. इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल डाला गया है. इसके अंदर खड़ा कोई भी व्यक्ति 1 मिनट में पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएगा.
वाराणसी जिला अधिकारी के द्वारा इसे तीन अस्पतालों में लगाने के लिए मंजूरी दी गई है. 20 अप्रैल के बाद बाकी अन्य दो अस्पतालों में भी सैनिटाइजर टनल लगा दिया जाएगा. यदि बाजार की कीमतों की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत एक से सवा लाख रुपये है, लेकिन देशी तरीके से इसे 18 हजार रुपये में ही तैयार किया गया है.