वाराणसी: शुक्रवार को महानगर उद्योग व्यापार समिति व पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन ओर से एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश भी मौजूद रहे. इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई.
साथ ही पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों के साथ तमाम समस्याओं और सुझाव पर मंथन किया. व्यापारियों की ओर से आए सुझावों को उन्होंने नोट किया और सभी सुझावों पर अमल किए जाने का भरोसा दिया.
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि हमारा फोकस चालान या वाहनों पर कार्रवाई में नहीं बल्कि बनारस को जाम मुक्त करने पर है. इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार रणनीति बना रही है.
प्रशासन व शहरवासियों के संयुक्त प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है. साथ ही बताया कि व्यापारियों की ओर कई मुद्दों पर विचार रखे गए हैं. आने वाले समय में इन सभी बातों को अमली जामा पहनाया जाएगा और यह संगोष्ठी मील का पत्थर साबित होगी.
वहीं, समिति के संरक्षक आरके चौधरी, पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन के संरक्षक आरसी जैन और समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर कई सुझाव दिए. साथ ही चौक, मैदागिन, गोदौलिया में भीड़ को नियंत्रित करने और प्रमुख चौराहों पर प्रशिक्षित ट्रैफिक गार्ड नियुक्त करने की मांग की.
यह भी पढ़ें- शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर...पढ़िए पूरी खबर
व्यापारी मनीष चौबे ने बताया कि व्यापारियों की ओर से पुलिस प्रशासन को हमेशा सहयोग मिलता रहा है. यातायात और जाम की समस्याओं पर बात हुई है.
मैदागिन और विश्वेश्वरगंज पर लगने वाले जाम की समस्याओं पर भी रणनीति बनाई जाएगी. कहा कि व्यापारियों ने भी अपने सुझाव दिए हैं. पूरी उम्मीद है कि पुलिस कमिश्नर हमारी बातों को सुनेंगे और ठोस कदम उठाकर समस्या से निजात दिलाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप