ETV Bharat / state

काशी में अब सरकारी नहीं आपके कैमरों से होगी सुरक्षा, जानिए कैसे - वाराणसी की खबरें

वाराणसी में अब सरकारी नहीं बल्कि आपके कैमरों से सुरक्षा होगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 9:50 AM IST

वाराणसी में लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ने की हो रही है तैयारी.

वाराणसी: भगवान शंकर का तीसरा नेत्र भले ही भगवान शिव के रौद्र रूप को दर्शाने का काम करता हो लेकिन इस तीसरे नेत्र के जरिए भगवान भोलेनाथ पूरे ब्रह्मांड पर अपनी नज़रें भी रखते हैं और भोलेनाथ के इस त्रिनेत्र के नाम से ही वाराणसी में स्थापित किए गए स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के जरिए बनारस के 7000 से ज्यादा सीसी कैमरों की निगरानी भी की जाती है. इन सीसी टीवी कैमरों के लगाने का मकसद शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए हर चप्पे चप्पे पर निगाह बनाए रखना है, लेकिन अब शहर में इन सरकारी कैमरों के अलावा अपार्टमेंट, रेस्टोरेंट, होटल और कमर्शियल कंपलेक्स के अलावा स्कूलों और अस्पताल के बाहर लगे निजी कैमरे भी इस कंट्रोल रूम की निगरानी की जद में आ रहे हैं.

Etv bharat
वाराणस के निजी सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.

सबसे बड़ी बात यह है कि शहर में सुरक्षा के जाल को और मजबूत करने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से यूपी में पहली बार इस प्रयास को शुरू किया गया है. जिसके बाद यूपी के अन्य शहरों में भी निजी सीसी की टीवी कैमरों के जरिए शहर की सुरक्षा को कंट्रोल रूम के जरिए मजबूत करने का काम शुरू किया जा रहा है.

दरअसल हर शहर में अपराध नियंत्रण करने के लिए कई तरह के प्लान तैयार होते हैं. इन प्लान में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सीसीटीवी कैमरे निभाते हैं. इन कैमरों की मदद से कई बार हत्या, लूट, छिनैती, डकैती और कई संगीत अपराधों का राज पास करने में बड़ा महत्वपूर्ण क्लू मिल जाता है. इसके अलावा किसी चीज के खोने और किसी लापता व्यक्ति के पता लगाने के लिए भी यह कैमरे काफी मददगार साबित होते हैं. बनारस में स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम को भी त्रिनेत्र के नाम से तैयार किया गया है और यहां पूरे बनारस शहर में लगभग 7000 से ज्यादा कमरों की निगरानी बड़े से टीवी स्क्रीन के जरिए की जाती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर के हर चौराहे हर गली हर मोड़ कैंट रेलवे स्टेशन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, गंगा घाटों से लेकर हर भीडभाड़ वाली जगह पर लगे यह कैमरे इसी जगह से निगरानी की जद में आते हैं.


इस संदर्भ में वाराणसी नगर निगम ने अब तक 1200 निजी कैमरों को भी इस कंट्रोल रूम से जोड़ने का काम किया है. इस बारे में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यह प्रयास शुरू किया गया है. स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से अब तक स्कूल अस्पताल और अपार्टमेंट के अलावा लगभग 500 से ज्यादा दुकानों और कमर्शियल बिल्डिंग के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को कनेक्ट करने का काम किया है, ताकि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.

जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि इसके लिए कोई भी व्यक्ति जो अपने कमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट करना चाहता है वह सीधे नगर निगम स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है. वह कैमरा की सेटिंग और वाई-फाई के कनेक्शन के जरिए इन कैमरा को अपने कंट्रोल रूम से कनेक्ट करने का काम सीधे तौर पर कर लेंगे. उन्होंने बताया कि हमारे टारगेट पर शहर के लगभग 3000 सीसीटीवी कैमरे हैं इतना बड़ा कैमरों का जाल शहर में फैलने के बाद पूरा शहर हमारी निगरानी में सीधे तौर पर होगा और शहर की हर मूवमेंट और हरकत पर सीधे निगरानी की जा सकेगी.

ये भी पढे़ंः अब 3D मैप से देख सकेंगे बनारस की भव्यता, वाराणसी में कहां बना है यह 3D स्ट्रक्चर, कैसे देख सकेंगे

ये भी पढ़ेंः BHU में सिविल सेवा के लिए फ्री कोचिंग के आवेदन की बढ़ी तारीख, जानिए क्या मिलती हैं सुविधाएं

वाराणसी में लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ने की हो रही है तैयारी.

वाराणसी: भगवान शंकर का तीसरा नेत्र भले ही भगवान शिव के रौद्र रूप को दर्शाने का काम करता हो लेकिन इस तीसरे नेत्र के जरिए भगवान भोलेनाथ पूरे ब्रह्मांड पर अपनी नज़रें भी रखते हैं और भोलेनाथ के इस त्रिनेत्र के नाम से ही वाराणसी में स्थापित किए गए स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के जरिए बनारस के 7000 से ज्यादा सीसी कैमरों की निगरानी भी की जाती है. इन सीसी टीवी कैमरों के लगाने का मकसद शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए हर चप्पे चप्पे पर निगाह बनाए रखना है, लेकिन अब शहर में इन सरकारी कैमरों के अलावा अपार्टमेंट, रेस्टोरेंट, होटल और कमर्शियल कंपलेक्स के अलावा स्कूलों और अस्पताल के बाहर लगे निजी कैमरे भी इस कंट्रोल रूम की निगरानी की जद में आ रहे हैं.

Etv bharat
वाराणस के निजी सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.

सबसे बड़ी बात यह है कि शहर में सुरक्षा के जाल को और मजबूत करने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से यूपी में पहली बार इस प्रयास को शुरू किया गया है. जिसके बाद यूपी के अन्य शहरों में भी निजी सीसी की टीवी कैमरों के जरिए शहर की सुरक्षा को कंट्रोल रूम के जरिए मजबूत करने का काम शुरू किया जा रहा है.

दरअसल हर शहर में अपराध नियंत्रण करने के लिए कई तरह के प्लान तैयार होते हैं. इन प्लान में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सीसीटीवी कैमरे निभाते हैं. इन कैमरों की मदद से कई बार हत्या, लूट, छिनैती, डकैती और कई संगीत अपराधों का राज पास करने में बड़ा महत्वपूर्ण क्लू मिल जाता है. इसके अलावा किसी चीज के खोने और किसी लापता व्यक्ति के पता लगाने के लिए भी यह कैमरे काफी मददगार साबित होते हैं. बनारस में स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम को भी त्रिनेत्र के नाम से तैयार किया गया है और यहां पूरे बनारस शहर में लगभग 7000 से ज्यादा कमरों की निगरानी बड़े से टीवी स्क्रीन के जरिए की जाती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर के हर चौराहे हर गली हर मोड़ कैंट रेलवे स्टेशन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, गंगा घाटों से लेकर हर भीडभाड़ वाली जगह पर लगे यह कैमरे इसी जगह से निगरानी की जद में आते हैं.


इस संदर्भ में वाराणसी नगर निगम ने अब तक 1200 निजी कैमरों को भी इस कंट्रोल रूम से जोड़ने का काम किया है. इस बारे में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यह प्रयास शुरू किया गया है. स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से अब तक स्कूल अस्पताल और अपार्टमेंट के अलावा लगभग 500 से ज्यादा दुकानों और कमर्शियल बिल्डिंग के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को कनेक्ट करने का काम किया है, ताकि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.

जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि इसके लिए कोई भी व्यक्ति जो अपने कमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट करना चाहता है वह सीधे नगर निगम स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है. वह कैमरा की सेटिंग और वाई-फाई के कनेक्शन के जरिए इन कैमरा को अपने कंट्रोल रूम से कनेक्ट करने का काम सीधे तौर पर कर लेंगे. उन्होंने बताया कि हमारे टारगेट पर शहर के लगभग 3000 सीसीटीवी कैमरे हैं इतना बड़ा कैमरों का जाल शहर में फैलने के बाद पूरा शहर हमारी निगरानी में सीधे तौर पर होगा और शहर की हर मूवमेंट और हरकत पर सीधे निगरानी की जा सकेगी.

ये भी पढे़ंः अब 3D मैप से देख सकेंगे बनारस की भव्यता, वाराणसी में कहां बना है यह 3D स्ट्रक्चर, कैसे देख सकेंगे

ये भी पढ़ेंः BHU में सिविल सेवा के लिए फ्री कोचिंग के आवेदन की बढ़ी तारीख, जानिए क्या मिलती हैं सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.