वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय ( Banaras Hindu University) में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 3 पाठ्यक्रमों की सूची जारी कर जहां विद्यार्थियों का प्रवेश किया जा रहा है. वहीं, जल्द ही उन विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा, जिनका नाम पहली सूची में जारी नहीं हुआ था. विवि प्रशासन द्वारा बुधवार तक दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की संभावना जताई जा रही है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्नातक के लिए बीए, बीएससी, एलएलबी की मेरिट सूची जारी की गई है. जिसके बाद अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो रही है. जैसे-जैसे अलग-अलग मेरिट सूची जारी होगी. वैसे-वैसे दाखिले की प्रक्रिया पूरी होती जाएगी. अब तक पहले सूची जारी होने पर इन पाठ्यक्रमों में महज 50 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपना एडमिशन लिया है. वहीं, विश्वविद्यालय में 50 फीसदी सीटें अभी भी खाली हैं. जिसे लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय बुधवार तक दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर देगा. जिससे विश्वविद्यालय में अन्य छात्र अपना प्रवेश ले सकेंगें.
अब दूसरी मेरिट लिस्ट होगी जारी
इस बारे में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एसके उपाध्याय (Controller of Examinations Professor SK Upadhyay) की मानें तो स्नातक के तीनों कोर्सेज में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर थी. जिसमें महज 50 फीसदी अभ्यार्थियों ने अपना फीस जमा किया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 50 फीसदी सीट अभी भी रिक्त हैं. जिसमें बीएससी बायो मैथ, बीएससी एजी की लिस्ट अभी 2 दिन पहले जारी की गई थी. इसलिए उन्हें 26 अक्टूबर तक फीस जमा करना है. उसके बाद फीस सबमिशन का पोर्टल बंद हो जाएगा. बुधवार तक दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिससे अन्य अभ्यार्थी अपना प्रवेश विश्वविद्यालय में करा सकते हैं.
इन पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची हो चुकी है जारी
वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीए सामाजिक विज्ञान, बीए शास्त्रीय, बीएससी गणित, बीए एलएलबी, जीव विज्ञान संवर्ग की सूची जारी की जा चुकी है. जिसकी काउंसलिंग के उपरांत इन्हें फीस जमा करने की एक निर्धारित तिथि दी गई है. जहां फीस जमा कर इस दाखिले की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे. उसके बाद 1 नंवबर से विश्वविद्यालय की कक्षाएं संचालित करने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- डिग्री लेने का झंझट समाप्त, इस नई प्रक्रिया से कभी भी आप ले सकते हैं अपनी उपाधि